/sootr/media/media_files/2025/03/11/j0XFrSKWgcLMuGntRwEd.jpg)
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। 'द सूत्र' लगातार इस मामले में सबसे तेज और सटीक अपडेट दे रहा है। इस मामले में 87-13 फीसदी फार्मूले पर हाईकोर्ट के 29 जनवरी के फैसले के बाद बनी उलझन पर ईएसबी के अधिवक्ताओं के पैनल ने विधिक सलाह दे दी है। यह सोमवार शाम को ईएसबी को मिल गई थी और इस पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। मंगलवार को चेयरमैन मोहम्मद सुलेमान इस मामले में एक बार फिर जीएडी से बात कर रिजल्ट जारी करने पर अंतिम फैसला लेंगे।
खबर यह भी...ESB अपनी ही गाइडलाइन में उलझा, भर्ती विज्ञापन में क्लियर नहीं दिव्यांग कोटे की स्थिति
विधिक सलाह घुमावदार आई
'द सूत्र' को मिली जानकारी के अनुसार विधिक सलाह स्पष्ट और सीधी नहीं आई है, बल्कि घुमावदार तरीके से लिखी गई है। इससे उलझन और बढ़ गई थी, लेकिन इसमें एक बात स्पष्ट थी कि ईएसबी को 87-13 के पुराने फार्मूले से रिजल्ट देने से रोका नहीं गया है। इसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट के 29 जनवरी के फैसले और बाद के विधिक मामले सामने आने के बावजूद यह स्पष्ट नहीं है कि 27 फीसदी आरक्षण दिया जाना है या नहीं। ऐसे में यदि बोर्ड पुराने फार्मूले से रिजल्ट जारी करता है तो इसमें कोई कानूनी बाधा नहीं है।
फिर अधिकारियों ने यह फैसला लिया
इस विधिक सलाह के अस्पष्ट होने के बाद चेयरमैन ने बैठक बुलाई। जीएडी, पीएचक्यू और अन्य संबंधित विभागों से चर्चा की गई। इसमें एक बड़ी बात सामने आई कि पीएचक्यू ने भी 87-13 के फार्मूले से रिजल्ट जारी करने पर सहमति दे दी है। पहले उन्होंने पत्र लिखकर इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन अब उनकी भी स्वीकृति मिल गई है।
खबर यह भी...Big Breaking : एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का तय हुआ फॉर्मूला, इस दिन आएगा रिजल्ट
आज अंतिम बैठक, रिजल्ट पर मुहर
सभी से चर्चा के बाद तय किया गया कि मंगलवार को एक बार और जीएडी व शासन स्तर पर बात कर ली जाए और फिर रिजल्ट जारी करने पर औपचारिक मुहर लगाई जाए। चेयरमैन सुलेमान का वैसे भी वीआरएस आवेदन मंजूर हो गया है। वह चाहते हैं कि यह काम अटका न रहे और लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाए।
क्या रिजल्ट आज ही आएगा?
सूत्रों के अनुसार, चेयरमैन के पास 87-13 फीसदी फार्मूले से तैयार रिजल्ट मौजूद है। यह केवल उनके हस्ताक्षर के लिए रुका हुआ है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो वे इसे दिन में ही अनुमोदित कर देंगे, और उनके हस्ताक्षर होते ही संभव है कि यह आज रात तक जारी कर दिया जाए। बशर्ते शासन या जीएडी स्तर से कोई अंतिम समय में रोक न लगे। हालांकि 'द सूत्र' ने पहले भी बताया था कि जीएडी पहले ही ईएसबी को रिजल्ट तैयार कर जारी करने के लिए कह चुका है। ऐसे में अब अधिक अड़चन की संभावना नहीं दिख रही है। लेकिन औपचारिक रूप से मंगलवार को पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक