/sootr/media/media_files/irBK6j1XynjmAAMwGbuD.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (PSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री के दो सवालों के गलत होने का मामला अभी सामने ही आया था कि अब कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा फरवरी 2024 में जारी किए गए उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 के रिजल्ट में भी लापरवाही सामने आ गई है।
गणित विषय का रिजल्ट होगा रिवाइज्ड
शिक्षक भर्ती परीक्षा में गणित विषय के लिए बैठे उम्मीदवारों ने पात्रता परीक्षा के गणित प्रश्नपत्र के एक सवाल लेकर आपत्ति ली थी और कहा था कि इसका आंसर गलत बताया गया है। कुल 100 प्रश्न थे, इसमें से विविध आपत्तियों के बाद ईएसबी ने 20 प्रश्न पहले ही डिलीट कर दिए लेकिन इस आंसर को नहीं बदला था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट जबलपुर में लगा। इसमें खुद ईएसबी ने ही शपथपत्र देकर गलती मान ली और कहा कि हम इस आंसर को ठीक कर लेंगे। मुख्य याचिकाकर्ता पुनीत शुक्ला और धीरज सोनी ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता मेजर केसी घिल्डियाल द्वारा हमने अपना पक्ष रखा था। ईएसबी ने शपथपत्र देकर अपनी गलती मान ली।
ये खबर भी पढ़ें...
MP में 50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस
जून अंत तक फिर आएगा रिजल्ट
हाईकोर्ट में ईएसबी ने कहा कि इस आंसर को हम जून के दूसरे सप्ताह तक ठीक कर फिर परीक्षण कर लेंगे। ईएसबी के इस शपथपत्र के बाद हाईकोर्ट ने जून 2024 के अंत तक फिर से गणित विषय की रिजल्ट जारी करने के आदेश जारी कर दिए। पात्रता परीक्षा में गणित विषय के लिए 18 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसमें करीब 1300 उम्मीदवार सफल घोषित हुए थे।