/sootr/media/media_files/IyEZEPUz6z1U8lpC6gVT.jpg)
राजधानी भोपाल में अब रात 12 बजे तक बार-रेस्टोरेंट को बंद करने का आदेश जारी हो गया है। जिला आबकारी विभाग ने शहर के सभी बार संचालकों की मीटिंग बुलाकर उन्हें यह आदेश सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। विभाग ने बार संचालकों को निर्देश के साथ सख्त चेतावनी भी दी है कि अगर कोई भी बार-रेस्टोरेंट संचालकों रात 12 बजे के बाद खुला पाया गया तो उसका लाइसेंस तुरंत निरस्त हो जाएगा।
क्लब और बार में मारपीट की घटना आ चुकी है सामने
बीते दिनों कई बार-रेस्टोरेंट में देर रात मारपीट की घटनाएं हुई है। भोपाल के सभी सहायक जिला आबकारी अधिकारी,आबकारी उपनिरीक्षक को निर्देश को पालन कराने के लिए कहा गया। इसके बाद जिला आबकारी विभाग (Excise Department ) ने देर रात चलने वाले बार-रेस्टोरेंट पर लगाम लगाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कहा गया है कि बार-रेस्टोरेंट निर्धारित समय के बाद संचालित होने पर अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक