New Update
/sootr/media/media_files/2025/04/07/ZeFqAzzwGbsejOjoPui6.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जबलपुर में फैज पठान नामक युवक के द्वारा सोशल मीडिया की पोस्ट पर प्रभु श्री राम के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने गोहलपुर थाने में एक ज्ञापन सौंपकर के खिलाफ शिकायत की है। दरअसल युवक ने सोशल मीडिया की पोस्ट पर प्रभु श्री राम के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गाली गलौज की थी। मामले की जानकारी की मिलने के बाद गोहलपुर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया गया था जिसके कमेंट सेक्शन में nawabb_ali_786 हैंडल से यूजर के द्वारा श्रीराम को गाली बकते हुए बेहद ही अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही हिंदू संगठनों और समाज में आक्रोश फैल गया। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एवं आम नागरिक गोहलपुर थाने पहुंचे और इस व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग के साथ उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया केस अकाउंट का पता लगाया और उसके बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि फैज पठान नामक युवक जो गोहलपुर क्षेत्र में ही निवास करता है उसने भगवान राम के खिलाफ या अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संवैधानिक धाराओं के अनुसार कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।
ये खबर भी पढ़िए... यशवंत क्लब के सचिव संजय गोरानी और पूर्व चेयरमैन छाबड़ा के खिलाफ 10 करोड़ का केस
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पुलिस और RAF के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। अमूमन दो धर्म के त्यौहार एक साथ पढ़ने पर या फ्लैग मार्च निकाला जाता है पर इस बार रामनवमी के समाप्ति के बाद भी 7 अप्रैल 2025 को जवारा जुलूस के पहले जबलपुर पुलिस और आर के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है जो राजा चौक से शुरू होकर भान तलैया होते हुए गोहलपुर क्षेत्र तक पहुंचेगा। आपको बता दें कि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से यह एक बेहद संवेदनशील इलाका है और इस इलाके में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा पहले ही पूरे क्षेत्र का मुआयना किया जा चुका है। रैपिड एक्शन फोर्स के आजाद पठान ने बताया की RAF की टीम जबलपुर पुलिस के साथ मिलकर सभी संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल रही है एवं उनकी टीम किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी हाल में किसी प्रकार की सांप्रदायिक स्थिति जबलपुर शहर में नहीं बनेगी और यदि ऐसा कुछ होता है तो रैपिड एक्शन फोर्स इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये खबर भी पढ़िए... हज यात्रा से पहले सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के वीजा पर लगाई पाबंदी