यशवंत क्लब के सचिव संजय गोरानी और पूर्व चेयरमैन छाबड़ा के खिलाफ 10 करोड़ का केस

यशवंत क्लब पूर्व अध्यक्ष सिंह और क्लब के सचिव के खिलाफ म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने जिला न्यायालय में मानहानि के फ़ौजदारी परिवाद को अपराध धारा 356,2,3,4 एंव 3,5 बीएनएस के अंतर्गत 10-10 करोड़ की मानहानि का दावा दायर किया।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : यशवंत क्लब इंदौर में पूर्व अध्यक्ष रहें परमजीत सिंहउर्फ पम्मी छाबड़ा और यशवंत क्लब के सचिव संजय गोरानी के खिलाफ म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने जिला न्यायालय में मानहानि के फ़ौजदारी परिवाद को अपराध धारा 356,2,3,4 एंव 3,5 बीएनएस के अंतर्गत दस - दस करोड़ की मानहानि का दावा दायर किया हैं। सीजेएम शशांक सिंह के निर्देश पर प्रथम श्रेणी कोर्ट में मानहानि दावा रजिस्टर्ड होकर न्यायालय ने तुकोगंज थाने से प्रतिवेदन तलब किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : OBC Reservation Case | 11 बार सुनवाई के बाद सरकार ने नहीं दाखिल किया जवाब | Highcourt से पड़ी फटकार

माफी मांगने का दिया था समय


प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव के हाईकोर्ट अधिवक्ता विकास यादव ने बताया यशवंत क्लब के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मी और वर्तमान सचिव संजय गोरानी ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव यादव पर व्यक्तिगत लांछन लगाते हुए अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए मनगढ़ंत आरोप लगाकर मानहानि का प्रयास किया था। यशवंत क्लब के पूर्व अध्यक्ष और सचिव को नोटिस देकर 15 दिन का समय माफी मांंगने का दिया था। नोटिस का समय पूर्ण होने के पश्चात दोनों के खिलाफ जिला न्यायालय में फ़ौजदारी परिवाद दायर करके दस-दस करोड़ की मानहानि का दावा किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : OBC Reservation | Supreme Court में हुई मामले की सुनवाई | सरकार की नीयत पर फिर उठे सवाल !

अगली तारीख 20 जून


सीजेएम के यहां प्रस्तुत मानहानि के दावे में सीजीएम शशांक सिंह के निर्देश पर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश हर्षिता सेंगर जेयूएफसी ने मानहानि दावा रजिस्टर्ड करते हुए तत्काल थाना तुकोगंज से मानहानि दावें में प्रतिवेदन तलब कर लिया हैं। मानहानि दावे में अगली तारीख़ 20 जून 2025 लगाई गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Indore के Yashwant Club के 40 सदस्यों की सदस्यता खतरे में | फर्म एंड सोसायटी में लगी याचिका

ये खबर भी पढ़ें :  Indore: यशवंत क्लब(Yashwant Club Election) चुनाव में 'डर्टी पॉलिटिक्स' !

दो साल की सजा और जुर्माना


उपरोक्त धाराओं के अंतर्गत मानहानि के दावे में दो साल की सजा एंव जुर्माने का प्रावधान हैं। उल्लेखनीय हैं की विभिन्न अनियमितताओं की शकायतों की जांच उच्चस्तरीय जॉंच शासन द्वारा की जा रहीं हैं।विधिवत जॉंच के पश्चात विभिन्न आरोपों में दोषी पाये जाने पर यशवंत क्लब के अध्यक्ष एंव सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाही होने की प्रबल संभावना हैं।

Indore Indore Yashwant Club case Indore Yashwant Club इंदौर यशवंत क्लब Case of membership of Yashwant Club एमपी न्यूज हिंदी यशवंत क्लब Chairman Pammi Chhabra Pammi Chhabra Panel Justice Yashwant Varma