/sootr/media/media_files/2025/10/22/cyber-fraud-2025-10-22-21-41-26.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
JABALPUR. डिजिटल युग में जहां सोशल मीडिया ने लोगों को पहचान और कमाई का नया प्लेटफॉर्म दिया है, वहीं अब यही प्लेटफॉर्म सायबर ठगी का शिकार बन गया है।
जबलपुर में एक इन्फ्लुएंसर के साथ बड़ा सायबर फ्रॉड हुआ है, जिसमें ठगों ने फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक और अकाउंट बंद करने की धमकी देकर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से 50 लाख की ठगी कर ली।
मिलियन फॉलोअर्स वाले अकाउंट पर फर्जी स्ट्राइक
मामला तब सामने आया जब अजीम अहमद नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जो WHOOPY नाम की डिजिटल एड प्रमोशन कंपनी चलाते हैं। इनके 2 मिलियन फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर अचानक कॉपीराइट स्ट्राइक लगाई गई।
ठगों ने खुद को इंस्टाग्राम की मॉनिटरिंग एजेंसी बताकर धमकी दी। ठगों ने बोला स्ट्राइक हटाने के लिए भुगतान नहीं किया गया तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा और उनके फॉलोअर्स गायब हो जाएंगे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इन लोगों के हाथ कोई bug लग चुका है जिसके कारण यह इस तरह की फर्जी स्ट्राइक कर रहे हैं। इंस्टाग्राम सर्वर पर हैकर्स के सीधे अटैक की जानकारी भी इन आरोपों से सामने आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
सायबर ठगों ने धमकाकर वसूले 50 लाख रुपए
अजीम अहमद ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के जरिए विभिन्न ब्रांड्स के एड प्रमोशन और कैंपेन चलाते हैं। उनके पास 96 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, जिनके कुल फॉलोअर्स 57 मिलियन से भी ज्यादा हैं।
ऐसे में साइबर ठगों की धमकी के चलते अकाउंट बंद होने और क्लाइंट लॉस के डर से उन्होंने दबाव में आकर 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने पैसे मिलते ही अपने फोन नंबर बंद करते हुए संपर्क तोड़ लिया।
ये खबरें भी पढ़ें...
खजुराहो से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिली हरी झंडी, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी
सायबर सेल में मामला दर्ज, ठगों की तलाश शुरू
शिकायत दर्ज होने के बाद जबलपुर सायबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ठग विदेशी आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर रहे थे और फर्जी ईमेल आईडी से कॉपीराइट नोटिस भेज रहे थे। पुलिस ने ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर ठगों के खातों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
गणेश परिक्रमा की राजनीति नहीं करती, पार्टी कहे तो झांसी से लड़ूंगी चुनाव: उमा भारती
सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए चेतावनी
सायबर सेल ने कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सचेत करते हुए कहा है कि किसी भी कॉपीराइट स्ट्राइक या अकाउंट टर्मिनेशन से जुड़ा मैसेज आने पर इंस्टाग्राम या फेसबुक के ऑफिशियल चैनल से वेरिफिकेशन करें, और कभी भी पेमेंट या निजी जानकारी साझा न करें।
अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव है और आपको भी कोई ऐसा संदेश मिले जिसमें आपके अकाउंट पर स्ट्राइक या बैन की धमकी दी जाए, तो तुरंत सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या निकटतम सायबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।