खजराना ब्रिज पर पानी भरने की फेक न्यूज पर महापौर की FIR की चेतावनी, 1.7 इंच पानी में डूबा शहर, उस पर चुप्पी

इंदौर के महापौर ने खजराना ब्रिज पर फेक वीडियो वायरल करने पर FIR की चेतावनी दी। वहीं, शहर में बारिश से हुए जल जमाव पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
fake-news-khazrana-bridge-fir-warning-mayor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में लंबे समय बाद सावन की झड़ी लगी और 1.78 इंच बारिश ने पूरे शहर को पानी से भर दिया। इसके चलते शहर की पुरानी बीमारी जल जमाव फिर सामने आ गई है। जगह-जगह पूरी सर्विस रोड, मुख्य मार्ग पानी में डूब गए।

इसी दौरान एक वीडियो चला, जिसमें एक ब्रिज पर पानी भरा हुआ था। इसे इंदौर के खजराना ब्रिज बताया गया, जो हाल ही में बना है। इस पर पहले आईडीए ने आपत्ति ली और इसे फर्जी कहा, और इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चेतावनी दी। लेकिन इस चेतावनी पर भी सवाल खड़े हो गए।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में कर्बला मैदान पर मेला आयोजन पर महापौर की हिदायत, उधर हिंदू संगठन ने रखी महाआरती

महापौर ने यह दी चेतावनी

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जो लोग दूसरे शहरों की घटनाओं, वीडियो या फोटो को इंदौर की बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं, वे इंदौर के साथ विश्वासघात कर रहे हैं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

fake-news-khazrana-bridge
खजराना ब्रिज पर पानी भरने की फेक वीडियो की फोटो

महापौर ने कहा कि इंदौर के जागरूक नागरिकों का धन्यवाद, जो सही मुद्दों को नगर निगम तक पहुंचाते हैं, लेकिन कुछ लोग महज लाइक्स और व्यूज के लिए फर्जी और गुमराह करने वाली पोस्ट डालकर शहर की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचा रहे हैं।

हाल ही में खजराना ब्रिज की आड़ में दूसरे शहर के वीडियो को इंदौर का बताकर भ्रम फैलाया गया। साथ ही फेक के माध्यम से किसी और शहर के गड्ढे में ऑटो पलटने की घटना को इंदौर का बता कर पोस्ट किया। इसकी शिकायत पुलिस को करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

खजराना ब्रिज पर पानी भरने की फेक न्यूज पर एक नजर...

  • इंदौर में सावन की झड़ी के कारण 1.78 इंच बारिश ने शहर को पानी से भर दिया, जिसके कारण जल जमाव की समस्या फिर से सामने आई।

  • एक वीडियो में खजराना ब्रिज पर पानी भरा हुआ दिखा, जिसे पहले फर्जी बताकर महापौर ने चेतावनी दी और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही।

  • महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की छवि बिगाड़ने वाले फेक वीडियो और पोस्ट पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

  • इस वर्ष भी बारिश में इंदौर का अधिकांश शहर जल जमाव से प्रभावित हो गया, जिससे नगर निगम की 'ऑरेन्ज आर्मी' भी नाकाफी साबित हुई।

  • महापौर ने 2022 में जल जमाव की समस्या को लेकर वादा किया था, लेकिन हर साल बारिश में शहर डूब जाता है, और सही समाधान नहीं निकला है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में मेघदूत के सामने बीच सड़क पर हुआ गड्ढा, पत्रकारों ने इसमें खड़े होकर की रिपोर्टिंग,  महापौर बोले- सिर्फ होल हुआ

महापौर यह भी बोले- अब सीधे एफआईआर होगी

महापौर ने कहा कि इंदौर की पहचान उसकी स्वच्छता, अनुशासन और सकारात्मकता से है। कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर जानबूझकर फेक वीडियो या झूठी जानकारी डालकर शहर की छवि बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके लिए नगर निगम की सोशल मीडिया निगरानी टीम अब ऐसे कंटेंट पर नजर रखेगी, और यदि कोई पोस्ट संदिग्ध पाई गई, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत एफआईआर की जाएगी। इंदौरवासियों से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो या फोटो को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें। भ्रामक जानकारी फैलाना अपराध है और इससे आपके शहर की छवि पर आंच आती है।

बारिश में पूरा शहर डूबा हुआ है, उसकी चिंता कौन करेगा

इसके बाद लोगों ने बारिश के बाद डूबे शहर की फोटो, वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया। रविवार को अलग-अलग मीडिया में भी यह डूबी सड़कें सुर्खियां बंटोर रही हैं। इस पर अब सवाल उठ रहे हैं कि महापौर को जो एक फेक वीडियो से परेशानी है, लेकिन पूरा शहर हलाकान है और बारिश में डूबा हुआ है, इस पर चिंता क्यों नहीं जताते हैं।

 

khazrana
खजराना चौराहे पर ही सर्विस रोड की रियल फोटो

 

ये खबर भी पढ़िए...कर्बला जमीन किराए पर ली, कमेटी ने भी मान लिया नगर निगम का स्वामित्व, महापौर का मास्टर स्ट्रोक

महापौर बनने के बाद किया था वादा

महापौर का पद संभालने के बाद जुलाई-अगस्त 2022 में जब तेज बारिश हुई थी, तब भार्गव इंदौर में पैदल घूमे थे और इस दौरान जल जमाव को दूर करने के लिए जुटे थे। तब उन्होंने कहा था कि यह चिन्हित कर रहे हैं कि कहां जल जमाव होता है, ताकि फिर आगे वहां पर यह नहीं हो। लेकिन इसके बाद भी हर साल एक-दो इंच की बारिश में ही शहर डूब जाता है।

निगम ने जल जमाव के दौरान आपदा स्थिति में काम करने के लिए इस बार आरेंज आर्मी भी बनाई है, लेकिन वह भी पूरे शहर के जल जमाव को दूर करने के लिए नाकाफी है। पूरा शहर नाला टेपिंग और खराब इंजीनियरिंग और विभिन्न विभागों में बिना सामंजस्य के हुए काम को भुगत रहा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

इंदौर महापौर | इंदौर महापौर न्यूज | इंदौर जल जमाव | इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव MP News

MP News मध्यप्रदेश इंदौर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर महापौर न्यूज महापौर इंदौर महापौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव खजराना ब्रिज इंदौर जल जमाव