राजधानी भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने थाने से कुछ दूरी पर अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया। आरोपी आनंद सेन (32) अशोका गार्डन इलाके में रहता है। वह पुलिस की वर्दी पहनकर दुकानदारों और राहगीरों से पैसे वसूलता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ा। जानकारी के अनुसार, पुलिस की वर्दी पहनकर ठगी करने वाला आरोपी आनंद सेन कई जगहों पर वसूली की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस की गाड़ियों के साथ सेल्फी और रौब
आरोपी के पास पुलिस की कई वर्दियां पाई गईं। वह पुलिस गाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था ताकि लोगों पर रौब जमा सके। आरोपी के मोबाइल से यूपीआई पेमेंट्स के कई स्क्रीनशॉट बरामद हुए हैं, जिनमें लोगों द्वारा उसे पैसे भेजने के प्रमाण मिले हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह पैसा ठगी का है या किसी अन्य गतिविधि से कमाया गया।
जबलपुर में शातिराना ठगी : सरगना ने युवक को झांसा देकर पत्नी से कराई फर्जी शादी
गिरफ्तारी के दौरान खुलासा
एसपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से एमपी नगर क्षेत्र में वर्दी में एक युवक द्वारा वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। दो दिन पहले उसकी तस्वीर भी पुलिस को मिली। सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी कोर्ट चौराहे पर एक दुकानदार से अवैध वसूली कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कबूल किया कि वह नकली पुलिसकर्मी है और पैसा कमाने के लिए वर्दी का दुरुपयोग कर रहा था।
नकली अदालत, नकली जज और नकली वकील, यहां सालों से चल रहा था फर्जी कोर्ट
छतरपुर में भी वारदात
पूछताछ में आनंद सेन ने छतरपुर में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है और यह ठगी कब से जारी थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक