/sootr/media/media_files/2024/11/29/qOk0vamxLsHbpL0igLXi.jpg)
इंदौर में डिजिटल अरेस्ट के साथ ही शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अलग-अलग फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा ठगी की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। यह प्लेटफॉर्म कुछ समय के लिए चलते हैं। इसमें ठगी करने वाले लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश कराते हैं और फिर प्लेटफॉर्म बंद कर राशि लेकर गायब हो जाते हैं। अब ऐसे ही ताजा मामला में 60 लाख की धोखाधड़ी हुई है।
इंदौर के मंत्री के करीबी सोंटा सरदार और बेटे करण ने फिर की गुंडागर्दी
अज्ञात पर हुआ केस दर्ज
जवाहर मार्ग निवासी कपिल पिता नरेंद्र बिंजवा ने सेंट्रल कोतवाली थाने में इसे लेकर शिकायत कराई है। इसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत केस दर्ज किया है।
पगारे के उपन्यास 'पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी' का नाट्यमंचन दिल्ली में
इस तरह हुई धोखाधड़ी
कपिल ने पुलिस को बताया कि वह चार साल से शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। 18 अप्रैल 2024 को एक अज्ञात मोबाइल नंबर 7284817956 द्वारा मेरे मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप ग्रुप रॉबर्ट फाइनेंशियल फोरम एसवीआईपी में जोड़ा गया। इसमें शेयर बाजार को लेकर टिप्स बताई जा रही थी कि किस शेयर में निवेश से अधिक लाभ होगा। मैंने 24 अप्रैल से 6 जून 2024 के बीच में 60.40 लाख मेरे और पत्नी ज्योति के खाते से कंपनी के बताए खाते में शेयर बाजार में निवेश के लिए जमा किए थे।
सेंट्रल GST अधीक्षक राजन को CBI ने 15 हजार की रिश्वत में किया गिरफ्तार
बाद में कंपनी बंद कर हुए गायब
फरियादी ने बताया कि मैंने जानकारी निकाली तो पता चला कि मुझे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निवेश के नाम पर राशि खातों में ट्रांसफर कर ठगी की गई है। मैंने कंपनी के प्रतिनिधि व प्लेटफॉर्म पर संदेश देकर राशि की मांग की लेकिन कुछ दिनों बाद वह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बंद कर दिया गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक