इंदौर में फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी ने निवेश के नाम पर ठगे 60 लाख रुपए

इंदौर में डिजिटल अरेस्ट के साथ ही शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अलग-अलग फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफार्म  द्वारा ठगी की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे ही ताजा मामले में 60 लाख की धोखाधड़ी हुई है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
share trading scam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में डिजिटल अरेस्ट के साथ ही शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अलग-अलग फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा ठगी की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। यह प्लेटफॉर्म कुछ समय के लिए चलते हैं। इसमें ठगी करने वाले लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश कराते हैं और फिर प्लेटफॉर्म बंद कर राशि लेकर गायब हो जाते हैं। अब ऐसे ही ताजा मामला में 60 लाख की धोखाधड़ी हुई है।

इंदौर के मंत्री के करीबी सोंटा सरदार और बेटे करण ने फिर की गुंडागर्दी

अज्ञात पर हुआ केस दर्ज

जवाहर मार्ग निवासी कपिल पिता नरेंद्र बिंजवा ने सेंट्रल कोतवाली थाने में इसे लेकर शिकायत कराई है। इसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत केस दर्ज किया है। 

पगारे के उपन्यास 'पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी' का नाट्यमंचन दिल्ली में

indore cyber fraud

इस तरह हुई धोखाधड़ी

कपिल ने पुलिस को बताया कि वह चार साल से शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। 18 अप्रैल 2024 को एक अज्ञात मोबाइल नंबर 7284817956 द्वारा मेरे मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप ग्रुप रॉबर्ट फाइनेंशियल फोरम एसवीआईपी में जोड़ा गया। इसमें शेयर बाजार को लेकर टिप्स बताई जा रही थी कि किस शेयर में निवेश से अधिक लाभ होगा। मैंने 24 अप्रैल से 6 जून 2024 के बीच में 60.40 लाख मेरे और पत्नी ज्योति के खाते से कंपनी के बताए खाते में शेयर बाजार में निवेश के लिए जमा किए थे। 

सेंट्रल GST अधीक्षक राजन को CBI ने 15 हजार की रिश्वत में किया गिरफ्तार

बाद में कंपनी बंद कर हुए गायब

फरियादी ने बताया कि मैंने जानकारी निकाली तो पता चला कि मुझे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निवेश के नाम पर राशि खातों में ट्रांसफर कर ठगी की गई है। मैंने कंपनी के प्रतिनिधि व प्लेटफॉर्म पर संदेश देकर राशि की मांग की लेकिन कुछ दिनों बाद वह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बंद कर दिया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

digital arrest मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP News fraud in the name of share trading Cyber ​​fraud