नकली पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, लगा ताला, ऐसे खुला राज

नकली पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। इस भंडाफोड़ में प्रशासन ने खाली भरी पानी की बोतलों सहित एक करोड़ कीमत की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी सील किया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
nakali_water.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नकली पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। नकली पानी की बोतलें बनाने वाली मशहूर कंपनी का नाम पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर कंपनी है। दरअसल, मुंबई हाईकोर्ट के निर्देश पर एडिशनल स्पेशल रिसीवर के तौर पर यहां आए तेज सिंह की मौजूदगी में छापेमारी की गई। बता दें कि जिले के आनंद नगर इलाके में एक आलीशान घर के अंदर यह फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जिसे अब सील कर दिया गया है। यहां से खाली भरी पानी की बोतलों सहित एक करोड़ कीमत की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी अधिकारियों के द्वारा सील की गई है।

इस संबंध में मुंबई हाईकोर्ट के एडिशनल स्पेशल रिसीवर तेज सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है। यहां प्रसिद्ध पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनियों के मिलते-जुलते नाम से नकली पानी की बोतलें बनाई जा रही थीं। पुलिस बल की मदद से यह कार्रवाई की गई है। ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

आज से नारियल पानी भी बेचेगा सांची, कीमत भी सिर्फ इतनी सी

कैसे खुला राज?

दरअसल, जुलाई महीने में ग्वालियर के आपागंज में रहने वाले शिकायतकर्ता नदीम खान मोहर्रम जुलूस में शामिल होने आनंद नगर बहोड़ापुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने शीतला डेयरी से पानी की बोतल खरीदी। बोतल पर मशहूर कंपनी के नाम से मिलता-जुलता नाम लिखा था। नदीम ने इसे असली ब्रांड समझकर पी लिया। इसे पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें ग्वालियर में भर्ती कराया गया। इसके बाद नदीम के परिजनों ने इसकी शिकायत बहोड़ापुर थाने में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से नामी कंपनी के नाम की नकली बोतलें बरामद की। नदीम ने स्वस्थ होने पर इस पूरे मामले की शिकायत के साथ लीगल एक्शन लेते हुए फेमस कंपनी को नोटिस भेजा था। नोटिस पर काम करते हुए कंपनी ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट में कंपनी के द्वारा देश भर में उसके नाम से मिलती-जुलती पानी की बोतल बेचने से जुड़ी जानकारी और सबूत दिए।

शिवपुरी कलेक्ट्रेट अग्निकांड का खुलासा : 20 लाख का फर्जी मुआवजा लेने वालों ने लगवाई थी आग, सात लोगों पर FIR दर्ज

फैक्ट्री पर लगा ताला

इसके बाद मुंबई हाईकोर्ट ने सबूत के आधार पर एडिशनल स्पेशल रिसीवर की नियुक्ति की। इसी जांच पड़ताल में विनय नगर सेक्टर 3 स्थित ग्वालियर बेवरेज नाम से संचालित पानी की बोतल पैक करने वाली फैक्ट्री पर यह कार्रवाई की गई। एडिशनल स्पेशल रिसीवर ने मौके पर हजारों की संख्या में खाली और भरी हुई पानी की बोतलों को बरामद किया। इन सभी बोतल पर फेमस कंपनी के नाम से मिलता जुलता रैपर लगा हुआ था। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अब इस फैक्ट्री पर ताला लगा दिया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज ग्वालियर न्यूज MP मध्य प्रदेश ग्वालियर पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर कंपनी