आज से नारियल पानी भी बेचेगा सांची, कीमत भी सिर्फ इतनी सी

मध्य प्रदेश की प्रमुख डेयरी कंपनी सांची अब नारियल पानी भी बेचेगी, जो तमिलनाडु के पोलाची से पैक होकर आएगा। भोपाल में इसकी बिक्री का शुभारंभ सोमवार यानी आज से होगा।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
अब नेचुरल नारियल पानी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल की प्रमुख डेयरी कंपनी, सांची अब नेचुरल नारियल पानी ( Coconut Water ) भी बाजार में पेश करने जा रही है। ये नारियल पानी तमिलनाडु के पोलाची से सीधा मंगाया जाएगा, जहां 200 एमएल की बोतलों में इसे पैक किया जाएगा। इस नई बोतल की कीमत 50 रुपए होगी।

सोमवार को पशुपालन मंत्री लखन पटेल भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ( Bhopal Cooperative Milk Federation ) के मुख्य डेयरी प्लांट में इस नए उत्पाद की बिक्री का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद यह Sanchi Parlors में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और भोपाल सहित आसपास के जिलों तक पहुंचाया जाएगा।

सांची के उत्पादों की विविधता में बढ़ोतरी

दुग्ध संघ पहले केवल 4 से 6 उत्पादों तक सीमित था, लेकिन अब यह 25 प्रकार के उत्पाद बाजार में उतार रहा है। Sanchi पार्लरों के संचालकों की आय में भी वृद्धि हुई है और अब हर प्रमुख स्थान पर स्मार्ट सांची पार्लर खोले जा रहे हैं। अकेले भोपाल में ही Sanchi दूध ( Milk ) की खपत 3 लाख लीटर से अधिक है। त्योहारी सीजन में सांची के पेड़े की बिक्री कई टन तक होती है, और इस दिवाली पर भी टनों में सांची पेड़े की बिक्री होने की संभावना है। दूध, दही, श्रीखंड, बृज पेड़ा, केशव पेड़ा, Sanchi नीर, और Sanchi खीर जैसे लोकप्रिय उत्पादों के बाद अब सांची दुग्ध संघ अपने नए उत्पाद, शुद्ध, नेचुरल और पाश्चुरीकृत ( Pasteurized ) ‘सांची नारियल पानी’ ( Sanchi Coconut Water ) को बाजार में उतार रहा है।

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ डेयरी बोर्ड को नहीं देंगे, बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

सस्ती कीमत पर नेचुरल नारियल पानी

Sanchi के सीईओ आर.पी. तिवारी ने बताया कि ग्राहकों को उचित मूल्य पर शुद्ध नारियल पानी उपलब्ध करवाना सांची का मुख्य उद्देश्य है। वर्तमान में भोपाल में 500 से ज्यादा नारियल पानी के ठेले रोज लगते हैं और यहां प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोग नारियल पानी पीते हैं। इस नारियल पानी की कीमत लगभग 60 से 70 रुपए तक होती है, लेकिन अब सांची इसको मात्र 50 रुपए की कीमत पर उपलब्ध करवाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

इंदौर में सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा सांची ब्रांड बना रहेगा, वह आत्मा से जुड़ा है, किसी को नहीं हटाएंगे

दुग्ध संघ की नई पहल

यह Sanchi दुग्ध संघ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि अभी तक किसी अन्य दुग्ध सहकारी संघ ने पैक्ड बोतल में नारियल पानी बाजार में नहीं उतारा है। सीईओ आर.पी. तिवारी का मानना है कि यह नया कदम Sanchi ब्रांड की लोकप्रियता में इजाफा करेगा और इसे ग्राहकों के बीच अधिक पसंद किया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh Bhopal News Madhya Pradesh News सांची bhopal news hindi सांची ब्रांड इंदौर सांची दुग्ध संघ दुग्ध ब्रांड सांची नारियल पानी सांची नारियल पानी