अजब- गजब: तीन दिन पहले हुई पिता की मौत, बेटी की शादी में आया बाज, गोद में बैठा और विदा के बाद उड़ गया

मप्र के दमोह जिले के रंजरा गांव में एक अजीब वाकया हुआ। हालांकि Thesootr किसी भी तरह के अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता। यह खबर सिर्फ रोचक घटनाक्रम के कारण आपको बताई जा रही है...

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
jm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के दमोह जिले ( Damoh news ) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रंजरा गांव में एक बेटी के विवाह के दौरान बाज पक्षी शादी समारोह में शामिल हुआ, उसने खाना खाया, दुल्हन को आशीर्वाद दिया और विवाह संपन्न होने के बाद वहां से उड़ गया। वहीं घर के लोगों का मानना था कि मौत के बाद दिवंगत पिता बाज पक्षी ( eagle bird ) के रूप में आए और अपनी बिटिया को आशीर्वाद दिया। हम आपको बता दें कि Thesootr किसी भी तरह के अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता। यह खबर सिर्फ रोचक और अजीबो-गरीब घटनाक्रम के कारण आपको बताई जा रही है...

करत

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में मोदी - दो दिन में कवर करेंगे 11 सीट, आज सागर और बैतूल में रैली तो भोपाल में रोड शो

जब मौत के बाद बेटी की शादी में 'पक्षी' बनकर पहुंचे पिता !

दरअसल रंजरा गांव में रहने वाले जालम सिंह की 18 अप्रैल 2024 को एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। बेटी की शादी 21 अप्रैल की तय की गई थी इसलिए दोनों पक्षों ने मिलकर मंदिर परिसर से सादे समारोह में शादी की रस्में पूरी करने कै फैसला लिया। शादी के दिन एक बाज पक्षी अचानक उनके घर में आ गया। 

तत

गोद में बैठा, भोजन किया, फिर उड़ गया

हैरानी की बात यह है कि ये बाज पक्षी घर में शादी की सभी रस्मों में शामिल रहा। पहले ये बाज बेटी की गोद में बैठा रहा, वे दुलारती रहीं, बाद में बाज पक्षी वरमाला के दौरान पूरे समय कुर्सी पर बैठे रहा। जैसे ही वरमाला का कार्यक्रम खत्म हिआ वह बाज उड़कर बेटी के सिरपर बैठ गया। ग्रामीणों का मानना है कि बेटी के पिता ही पक्षी के रूप में बेटी को आशीर्वाद देने आए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

क,

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather : मध्य प्रदेश में बदला मौसम, अगले 3 दिन तक बारिश, आंधी और ओले का यलो अलर्ट

Damoh News अजब- गजब बाज पक्षी eagle bird