/sootr/media/media_files/BrQgBTsw8RUOsVXRYfbN.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश में मौसम ( MP Weather ) का मिजाज एक बार फिर बदला हुआ नजर आ रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में 23 से 26 अप्रैल को मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है ( MP Weather Alert Today )।
इन जिलों में बारिश की संभावना
25 और 26 अप्रैल को 33 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहेगा ( MP Weather forecast ) । भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरा मालवा-निमाड़ में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, सिंगरौली, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में आंधी तूफान और झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश की चेतावनी जारी की हैं।
ये खबर भी पढ़िए...MP Board की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट आज शाम चार बजे घोषित होगा
26 को फिर एक्टिव होगा सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे आसमान में घने बादल छाएं रहेंगे । इसके असर से इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर-चंबल अंचल समेत कई जिलों में बारिश और आंधी का प्रभाव देखने को मिलेगा।
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
भोपाल:
- अधिकतम तापमान: 38°C
- न्यूनतम तापमान: 24°C
- मौसम: ज्यादातर धूप, पश्चिम से 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं
- UV इंडेक्स: 11 (अत्यधिक)
अन्य शहरों में:
- ग्वालियर: 36°C/22°C (धूप)
- इंदौर: 37°C/23°C (धूप)
- जबलपुर: 34°C/22°C (धूप)