पिता ने कराई हिस्ट्रीशीटर बेटे की हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी

ग्वालियर में एक पिता ने अपने हिस्ट्रीशीटर बेटे की हत्या के लिए दो शूटरों को 50 हजार रुपए में शुपारी दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों शूटरों की तलाश जारी है।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
gwalior golikand
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर में हिस्ट्रीशीटर इरफान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि मृतक इरफान के पिता हसन ने ही सुपारी देकर उसे मरवाया है। हिस्ट्रीशीटर इरफान को जुआ, स्मैक और गांजे की बुरी लत थी। इसके चलते वह परिवार को परेशान भी करता था। मामले में पुलिस ने 20 से ज्यादा संदेहियों से पूछताछ की, जिसमें उन्हें कुछ क्लू मिले। इन्हीं कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस मृतक इरफान के पिता हसन तक पहुंची। जब पुलिस ने हसन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटे ने जुए और नशे की लत में सब बर्बाद कर दिया था।

क्या था पूरा मामला? 

21 अक्टूबर को ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना निवासी इरफान पुत्र हसन खान की गोली मारकर हत्या की गई। उसका शव बदनापुरा-अकबरपुर की पहाड़ी पर मिला। बताया गया कि वह दनापुरा के पास ही एक शादी में शामिल होने के लिए निकला था। कार्यक्रम में उसके परिवार के कुछ और सदस्य भी गए थे। इरफान को रात 12 बजे तक शादी में देखा गया,इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोगों ने इरफान के पिता हसन को सूचना दी कि उनका बेटा इरफान लहूलुहान हालत में पहाड़ी पर पड़ा है। हसन अपने परिवार के दूसरे सदस्यों को लेकर वहां पहुंचा तो तब तक इरफान दम तोड़ चुका था। उसके सिर और सीने में गोली लगने के निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पूछने पर पिता हसन ने ही पुलिस को बताया था कि आखिरी बार उसे सोमवार रात को एक शादी में देखा था। उसके बाद से उसके बेटे इरफान का कुछ पता नहीं चल रहा था।

farmers से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार,SBI मैनेजर और दो फरार

पिता की भूमिका संदिग्ध

पूछताछ करने पर पुलिस को इरफान के पिता हसन की भूमिका संदिग्ध लग रही थी। पुलिस ने परिवार के बारे में जानकारी की तो पता चला कि इरफान के नशे की आदत से सभी परेशान थे। वह नशे की हालत में परिवार वालों से बदसलूकी करता था। कई बार समझाने के बाद भी सुधर नहीं रहा था। ज्यादातर पिता से ही विवाद होता था। 

50 हजार में दी थी इरफान की सुपारी

मृतक इरफान के सिर और सीने में गोलियों के छेद देख कर लग रहा था कि उसे प्रोफेशनल शूटर्स ने गोली मारी है। जब पुलिस ने हसन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या कराने की बात कबूल ली। हसन ने पुलिस को बताया कि उसने इरफान की हत्या करने के लिए अर्जुन उर्फ शराफत खान और भीम सिंह परिहार को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। घटनास्थल तक वह खुद इरफान को लेकर पहुंचा। यहां से शूटर्स उसे हाथ में गोली मारकर कुछ दुश्मनों को फंसाने की बात कहकर साथ ले गए थे।

युवक से दरिंदगी, मुंह पर पेशाब कर पड़वाए पैर, बर्फ की सिल्ली पर 4 घंटे लिटाया, वीडियो वायरल

दोनों शूटरों की तलाश जारी

पुलिस ने शूटर अर्जुन उर्फ शराफत खान निवासी अकबरपुर पहाड़िया मस्जिद के पास, थाना पुरानी छावनी और भीम सिंह परिहार निवासी हेम सिंह की परेड, थाना माधवगंज की तलाश शुरू कर दी है।

इरफान था हिस्ट्रीशीटर

इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इरफान खान हिस्ट्रीशीटर था। उस पर पुरानी छावनी के अलावा अन्य थानों में भी लूट और मारपीट सहित कई मुकदमे दर्ज थे। बताया कि जानकारी पर पता चला कि इरफान को अपनी हत्या कराए जाने का अंदेशा था, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि उसका पिता ही उसे मरवाना चाहता है।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Gwalior News मध्य प्रदेश ग्वालियर पुलिस Murder in Gwalior MP Crime News ग्वालियर पुलिस की कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर ग्वालियर गोलीकांड