/sootr/media/media_files/2026/01/14/father-kills-daughter-honor-killing-suspected-2026-01-14-15-56-57.jpg)
News In Short
भिंड में पिता ने 21 वर्षीय बेटी निधि धानुक को गोली मारी।
घटना खिरिया थापक गांव में 12 जनवरी को हुई।
निधि की शादी 11 दिसंबर को हुई थी, फिर वह ग्वालियर गई थी।
प्रेम संबंध को लेकर परिवार में विवाद था, पिता से मुलाकात के बाद हत्या।
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है।
News In Detail
भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड जिले के खिरिया थापक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां एक पिता ने अपनी विवाहित बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 21 वर्षीय निधि धानुक के रूप में हुई है। घटना मेहगांव थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपी पिता मुन्नेश धानुक को हिरासत में ले लिया है।
11 दिसंबर को हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, निधि धानुक की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के देव धानुक से हुई थी। शादी के बाद वह कुछ दिन ससुराल में रही। 28 दिसंबर को वह अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा गई थी।
ग्वालियर से अचानक लापता
ग्वालियर में खरीदारी के दौरान निधि पति से अलग हो गई। काफी देर तक इंतजार और तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। बाद में जानकारी सामने आई कि निधि अपने प्रेमी के साथ चली गई है।
ये खबर भी पढ़िए...crime news: रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों के गंभीर आरोप
प्रेम संबंध को लेकर पारिवारिक विवाद
ग्रामीणों के मुताबिक, निधि का प्रेम संबंध गांव के एक लड़के से था। वह लड़का रिश्ते में उसका चाचा लगता है। इस रिश्ते को लेकर परिवार में पहले से विवाद चल रहा था। जब निधि ग्वालियर चली गई, तो यह विवाद और बढ़ गया।
ये खबर भी पढ़िए...सड़क हादसा: बेटे को खोने के बाद माता-पिता बोले-उनकी पीड़ा किसी और की कहानी न बने
पिता से मुलाकात, फिर हत्या
पुलिस का कहना है कि मंगलवार शाम निधि अपने पिता मुन्नेश धानुक से मिली। पिता बातों के बहाने उसे गांव के बाहर ले गया। रात में सरसों के खेत में गोली मारकर उसकी हत्या की। इससे निधि की मौके पर ही मौत हो गई।
मां की सूचना पर खुला मामला
बुधवार सुबह निधि की मां पूजा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सरसों के खेत से शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
बदनामी बताई वजह, जांच जारी
मेहगांव SDOP संजय कोच्छा ने कहा,
आरोपी पिता ने बेटी की हत्या की वजह सामाजिक बदनामी बताई है। अब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी जांचा जा रहा है कि किसी और का हाथ तो नहीं है।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और घटना के पहले की परिस्थितियों की जांच भी की जा रही है। यह घटना Honour Killing के रूप में देखी जा रही है।
क्यों यह खबर सिर्फ क्राइम नहीं
यह घटना उस वक्त सामने आई है, जब परिवारों में प्रेम और विवाह के कारण हिंसा बढ़ रही है। सवाल यह है कि क्या परिवार की बदनामी की सोच और सामाजिक दबाव से ऐसे अपराध होते हैं? यदि समय रहते किसी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया होता, तो क्या निधि की जान बच सकती थी? और क्या हमारे समाज में लड़कियों को अपनी पसंद और आजादी पर भरोसा करने की जगह मिलती है?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us