बियर-बार में गर्लफ्रेंड की हत्या; शराब की बोतल से फोड़ा सिर, फिर गले लगाकर रोया प्रेमी

रायपुर के मेट्रो बार में बॉयफ्रेंड द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई में युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। शराब की बोतल से किए गए हमले की पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-metro-bar-boyfriend-killed-girlfriend-cctv-video-case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • रायपुर मेट्रो बार में बॉयफ्रेंड ने शराब की बोतल से गर्लफ्रेंड पर जानलेवा हमला किया।
  • आरोपी ने युवती का सिर फोड़ा, बाल खींचकर जमीन पर पटककर पीटा।
  • पूरी वारदात CCTV में कैद, मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया।
  • गंभीर रूप से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।
  • पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

NEWS IN DETAIL

मेट्रो बार में सनसनीखेज वारदात

राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो बार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड पर शराब की बोतल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... दिनदहाड़े चाकू मारकर गर्लफ्रेंड की हत्या,पेट्रोल पंप पर कर रही थी काम,पकड़े जाने पर युवक ने किया बड़ा खुलासा

अफेयर के दौरान हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर 2025 को गीता नगर निवासी वेदिका सागर अपने परिचित टी. सुनील राव उर्फ शीनू (28) के साथ मेट्रो बार गई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। दोपहर करीब 3 बजे दोनों ने शराब और भोजन ऑर्डर किया।

CCTV में कैद बेरहमी

CCTV फुटेज में देखा गया कि किसी बात पर विवाद बढ़ा और आरोपी शीनू ने गुस्से में आकर युवती के सिर पर तीन बार शराब की बोतल से वार किया। इसके बाद उसने बाल खींचकर वेदिका को जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से पीटा।

घटना के बाद आरोपी घायल युवती को गले लगाकर रोता नजर आया और फिर मौके से फरार हो गया। बार स्टाफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Murder CCTV footage
हत्या का CCTV फुटेज

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में कारोबारी ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, तीन दिन तक दुकान में छिपाया रखा शव 

इलाज के दौरान मौत, परिजनों का आक्रोश

गंभीर चोटों के चलते 12 जनवरी को वेदिका सागर ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों ने आजाद चौक थाना का घेराव कर आरोपी पर हत्या की धारा लगाने की मांग की।

Sootr Knowledge

  • सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा गंभीर आपराधिक अपराध है।
  • CCTV फुटेज अपराध में अहम सबूत माना जाता है।
  • प्रेम संबंधों में हिंसा घरेलू हिंसा कानून के दायरे में आ सकती है।
  • शराब के नशे में किया गया अपराध भी गैर-जमानती हो सकता है।
  • हत्या या गैर इरादतन हत्या की धाराएं जांच के बाद तय होती हैं।

IMP FACTS

  • घटना स्थल: मेट्रो बार, आजाद चौक, रायपुर
  • घटना की तारीख: 21 दिसंबर 2025
  • मृतक युवती: वेदिका सागर
  • आरोपी: टी. सुनील राव उर्फ शीनू
  • मौत की तारीख: 12 जनवरी 2026

ये खबर भी पढ़ें... संजू निकला सलीम, करवा चौथ के दिन प्रेग्नेंट प्रेमिका की हत्या

आगे क्या

  • पुलिस केस में हत्या की धारा जोड़ सकती है।
  • चार्जशीट दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • CCTV और मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में अहम सबूत बनेंगी।

निष्कर्ष

मेट्रो बार की यह घटना न केवल रिश्तों में बढ़ती हिंसा को उजागर करती है, बल्कि महिला सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। CCTV फुटेज के सामने आने से आरोपी की क्रूरता साफ दिखती है। अब न्यायिक प्रक्रिया के जरिए पीड़िता को इंसाफ मिलने की उम्मीद की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... Raipur Murder Case: मरीन ड्राइव में प्रेमिका का गला काटा , फिर अपना हाथ काट तालाब में कूदा

जानलेवा हमला Raipur Murder Case गर्लफ्रेंड की हत्या रायपुर मेट्रो बार प्रेमिका की हत्या
Advertisment