महिला एसआई किरण राजपूत की थार की टक्कर से 4 घायल, शिकायत के बाद एसआई सस्पेंड

सीहोर जिले में महिला सब-इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार कार से हादसा हुआ। हादसे में चार लोग घायल हो गए। शिकायत के बाद महिला एसआई किरण राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
female-si-thar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नफीस खान@सीहोर

Sehore. सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाईवे पर महिला सब-इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार कार से हादसा हुआ। बिलकिसगंज चौराहे पर कार ने कंबल विक्रेताओं को टक्कर मारी। इसके बाद दो बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर किया गया है।

महिला एसआई पर FIR, निलंबित

सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने बताया कि लापरवाही पर एसआई किरण राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र सीहोर में अटैच किया। मामले की प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को सौंपी गई है।

publive-imageऔद्योगिक भ्रमण और एक्सपोजर विजिट के नाम पर उच्च शिक्षा विभाग के बजट की फिजूलखर्ची

4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी 

👉 indore bhopal highway पर महिला सब-इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार कार ने कंबल विक्रेताओं को टक्कर मारी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

👉महिला एसआई किरण राजपूत के खिलाफ लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र सीहोर में अटैच किया गया है।

👉घटना के बाद सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कार्रवाई की। नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को प्राथमिक जांच सौंप दी गई है।

👉घायल हुए लोगों में कंबल विक्रेता वकील (28) और लखन (16) के अलावा बाइक सवार हृदेश राजोरिया (40) और विजय (46) शामिल हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है।

लव जिहाद की फंडिंग के आरोपी पूर्व पार्षद अनवर कादरी बोले- BJP में नहीं गया इसलिए झूठा फंसाया

पैसे की चिंता किए बिना पढ़ेंगे बच्चे, SRTST 2026 स्कॉलरशिप एग्जाम करना होगा पास, जानें पूरी प्रोसेस

मौसम पूर्वानुमान (13 दिसंबर): मध्यप्रदेश में 10 से नीचे रहेगा पारा, उत्तर में कोहरा, दक्षिण में शीतलहर करेगी परेशान

क्या है पूरा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला एसआई लाल रंग की थार चला रही थीं। वह आष्टा से भोपाल की ओर आ रही थीं। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे और लोगों से टकरा गया। हादसे में उज्जैन निवासी कंबल विक्रेता वकील (28) और लखन (16) घायल हुए। बाइक सवार हृदेश राजोरिया (40) और उनके भाई विजय (46) भी गंभीर रूप से घायल हुए। कंबल विक्रेता तूफान सिंह बंजारा ने घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

मध्यप्रदेश सीहोर indore bhopal highway एसआई किरण राजपूत सीएसपी अभिनंदना शर्मा
Advertisment