/sootr/media/media_files/2025/12/12/female-si-thar-2025-12-12-23-52-27.jpg)
नफीस खान@सीहोर
Sehore. सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाईवे पर महिला सब-इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार कार से हादसा हुआ। बिलकिसगंज चौराहे पर कार ने कंबल विक्रेताओं को टक्कर मारी। इसके बाद दो बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
महिला एसआई पर FIR, निलंबित
सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने बताया कि लापरवाही पर एसआई किरण राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र सीहोर में अटैच किया। मामले की प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को सौंपी गई है।
औद्योगिक भ्रमण और एक्सपोजर विजिट के नाम पर उच्च शिक्षा विभाग के बजट की फिजूलखर्ची
4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉 indore bhopal highway पर महिला सब-इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार कार ने कंबल विक्रेताओं को टक्कर मारी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। 👉महिला एसआई किरण राजपूत के खिलाफ लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र सीहोर में अटैच किया गया है। 👉घटना के बाद सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कार्रवाई की। नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को प्राथमिक जांच सौंप दी गई है। 👉घायल हुए लोगों में कंबल विक्रेता वकील (28) और लखन (16) के अलावा बाइक सवार हृदेश राजोरिया (40) और विजय (46) शामिल हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है। |
लव जिहाद की फंडिंग के आरोपी पूर्व पार्षद अनवर कादरी बोले- BJP में नहीं गया इसलिए झूठा फंसाया
पैसे की चिंता किए बिना पढ़ेंगे बच्चे, SRTST 2026 स्कॉलरशिप एग्जाम करना होगा पास, जानें पूरी प्रोसेस
मौसम पूर्वानुमान (13 दिसंबर): मध्यप्रदेश में 10 से नीचे रहेगा पारा, उत्तर में कोहरा, दक्षिण में शीतलहर करेगी परेशान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us