इंदौर में कनाड़िया की 130 करोड़ की जमीन में 31 साल बाद दर्ज हुई FIR

इंदौर के कनाड़िया तहसील में 5.317 हेक्टेयर जमीन को लेकर बड़ा धोखाधड़ी मामला सामने आया है। इस जमीन की मौजूदा बाजार कीमत 130 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में कनाड़िया तहसील की 5.317 हेक्टेयर जमीन जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 130 करोड़ रुपए से अधिक है, इसकी धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज हुआ है। अजीब बात यह है कि इस धोखाधड़ी का समय अप्रैल 1993 है यानी घटना के 31 साल बाद इस मामले में कनाड़िया थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। 

इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, भोपाल में गोदाम से एक करोड़ की नशीली दवाएं बरामद

इन्होंने कराई इनके खिलाफ एफआईआर

थाना कनाड़िया में दिलशाद पटेल पिता गफ्फार पटेल निवासी खजराना की शिकायत पर आरोपी मंसूर उर्फ मनसुख पिता वली मोहम्मद पटेल, आमना बी पति वली मोहम्मद, संजय डाबरा पिता इंद्रपाल डाबरा निवासी 29 न्यू पलासिया। वहीं सुचित्रा दुबे पति राजेंद्र दुबे निवासी 30/2 न्यू पलासिया इंदौर और अन्य पर यह केस हुआ है। इसमें सभी आरोपियों पर आईपीसी धारा 420, 406, 467, 468 औऱ 120 लगाई गई है। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की राजनीति से पिटे इंदौर के नेता, टीनू, चिंटू ऐसे हुए कुर्बान

इस जमीन को लेकर हुआ है केस 

दिलशाद पटेल पिता गफ्फार पटेल निवासी खजराना की शिकायत है कि पटवारी हल्का नंबर 58 सर्वे नंबर 69, 70, 71 व 79 की कुल 5.317 हेक्टेयर जमीन ग्राम कनाड़िया उनके दादा इब्राहिम पटेल की रही है। तीन अप्रैल 1993 में आरोपी मंसूर उर्फ मनसुख पटेल द्वारा खुद को इब्राहिम पटेल का पुत्र व आमना बी को इब्राहिम पटेल की दूसरी पत्नी बताकर इस जमीन को अपने नाम दर्ज करा ली गई और फिर बेच दी। राजस्व अभिलेखों को राजस्व अधिकारी संजय डाबरा व सुचित्रा दुबे द्वारा षड्यंत्र पूर्वक परिवर्तन किया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News मध्य प्रदेश Indore police action मध्य प्रदेश समाचार