FIITJEE कोचिंग संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज, छात्रों से धोखाधड़ी का आरोप

भोपाल में फिटजी कोचिंग के संचालकों पर गंभीर आरोप लगे हैं। अभिभावकों ने इन पर फीस हड़पने और शिक्षकों का शोषण करने का आरोप लगाया है, जिनकी सैलरी नहीं दी गई।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
student
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में फिटजी कोचिंग के संचालकों पर गंभीर आरोप लगे हैं। अभिभावकों ने इन पर फीस हड़पने और शिक्षकों का शोषण करने का आरोप लगाया है, जिनकी सैलरी नहीं दी गई। दो दिन पहले अभिभावकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और 10 दिन पहले कोचिंग सेंटर बंद कर संचालक फरार हो गए। अब इन पर केस दर्ज किया गया है।

कोचिंग में 700 से अधिक छात्र

दरअसल, फिटजी कोचिंग में 700 से अधिक छात्र पढ़ते थे। कई अभिभावकों ने एक या दो साल की फीस एडवांस में जमा कर दी थी। अब ये पैसे और बच्चों का भविष्य दोनों खतरे में हैं। अब इसी मामले में फिटजी के चेयरमैन डीके गोयल, सीओओ और सीएफओ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मामला भोपाल के एमपी नगर थाने में दर्ज किया गया है।

FIITJEE कोचिंग से फैकल्टी गायब, हंगामा करने मजबूर छात्र और पैरेंट्स

दिल्ली में बैठा प्रबंधन नहीं दे रहा सैलरी

बता दें कि FIITJEE कोचिंग सेंटर के प्रमुख सुवेश श्रीवास्तव भी फैकल्टी के साथ काम छोड़कर जा चुके हैं। शनिवार को कोचिंग पहुंचे परिजनों को वहां गार्ड के अलावा इकलौते केमेस्ट्री फैकल्टी केके पांडे ही मिले। पांडे ने बताया कि उनके अलावा सभी काम छोड़कर जा चुके हैं। कई महीनों से सैलरी नहीं दी गई है और इस संबंध में दिल्ली में बैठने वाले प्रबंधन के लोग भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि लगातार कम एडमिशन होने की वजह से वे भोपाल सेंटर चलाने में समर्थ नहीं हैं। हांलाकि इसको लेकर प्रबंधन से बात की जा रही है। भोपाल सेंटर पर 700 से ज्यादा छात्र आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं। कोचिंग में पढ़ाई न होने से इनका साल खराब हो सकता है। वहीं परिजनों का कहना है कोचिंग की वजह से उन्होंने बच्चों को 12वी कक्षा की अलग से पढ़ाई नहीं कराई। अब चिंता सता रही है कि बच्चा 12वी कक्षा में कैसे पास होगा। 

ESB जेल प्रहरी परीक्षा में 100 में 101.66 नंबर लाने वाला टॉपर कहां?

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिटजी एक नामी कोचिंग सेंटर था, जिसे देखकर बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रवेश लिया था। लेकिन कोचिंग सेंटर बंद होने से अब छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। साथ ही, उन अभिभावकों के लाखों रुपये भी डूब गए हैं, जिन्होंने फीस पहले ही जमा कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News fiitjee coaching MP FIITJEE FIITJEE कोचिंग भोपाल पुलिस भोपाल पुलिस प्रशासन एमपी न्यूज मध्य प्रदेश समाचार