/sootr/media/media_files/m8lEdkc3sDZrJ3xfRS16.jpg)
सारणी के पास सलैया में बैकुंठ धाम आश्रम में तोड़फोड़ करने के आरोप में विदिशा में तैनात एक फॉरेस्ट एसडीओ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ये एफआईआर बैतूल के सारणी थाना में दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक आश्रम के संस्थापक सीताराम दादा ने ये शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल एसडीओ फॉरेस्ट विदिशा विजय मौर्य 1 जुलाई की रात को अचानक आश्रम में घुस गया। यहां उसने बैनर पोस्टर फाड़े और तोड़फोड़ करने लगा। इसी के साथ मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
/sootr/media/media_files/9zM3SHz7fxLBTyYG7Dvz.jpeg)
हालांकि पुलिस ने विजय सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय साहित्य 2023 के तहत 296, 332(c), 324(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
क्या लगे आरोप ?
1 जुलाई की रात करीब 9 बजे विदिशा में फॉरेस्ट एसडीओ विजय सिंह मौर्य ने बैकुंठ धाम आश्रम में पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक उनपर आरोप है कि उसने बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादाजी, महंत सगीतदास सहित शिष्यों के साथ जमकर गाली गलौज की और आश्रम में लगे बैनर पोस्टर फाड़ दिए।
/sootr/media/media_files/AI9Xwsbrr8DZ3IElWNMN.jpeg)
इसी के साथ वहां रखे सोफा और कुर्सी को भी तोड़ डाला। हालांकि आश्रम के पदाधिकारियों ने कल ( 2 जुलाई ) भी इस मामले की शिकायत एसपी से की थी।
एसडीओपी सारणी रोशन जैन ने बताया कि विदिशा में पदस्थ फॉरेस्ट एसडीओ विजय सिंह मौर्य ​​​​​​पारिवारिक माहौल खराब होने की वजह से स्ट्रेस में थे। इसके कारण उन्होंने ये हरकत की है। बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादा की शिकायत पर एसडीओ के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
MP Budget 2024 : वित्त मंत्री ने पेश किया 3.65 लाख करोड़ का बजट, पुलिस विभाग में होंगी 7500 भर्तियां
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/media_files/Eag8jP5fkHhJ7TKJBwGw.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us