/sootr/media/media_files/2025/06/13/k6SoG3jBWfZWzaotD7ly.jpg)
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने 6 लोगों को कुचल दिया। यह हादसा गुरुवार को हुआ, जब नगर पालिका के फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने के लिए जा रही इस गाड़ी ने हाईवे पर तेज गति से चलते हुए 6 लोगों को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना बड़नगर हाईवे पर स्थित बरगुंडासेरी रोड पर घटी।
ये खबर भी पढ़िए...धार में भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
नशे में था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड का ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। ड्राइवर की तेज रफ्तार और नशे में होने के कारण गाड़ी ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गाड़ी पलट गई और घिसटती हुई पांच अन्य लोगों को कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद ड्राइवर को हिरासत में लिया गया और हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया।
हादसे में 3 की मौत
घायलों में दो वर्षीय आवेश और उसके पिता जितेंद्र सिंह (50 वर्ष) शामिल थे। दोनों को गंभीर हालत में उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा संतोष, महिला उजाला सिंह और तनीषा (3 वर्ष) का इलाज बड़नगर के अस्पताल में किया जा रहा है।
ये भी खबर पढ़िए... तेलंगाना टनल हादसा : 16 दिन बाद भी रेस्क्यू जारी, अब बचाव में रोबोट की लेंगे मदद
घायलों को आर्थिक सहायता
बड़नगर नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंगिया ने हादसे के बाद मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन भी दिया गया है। इसके अलावा, राहत कार्यों के लिए जेसीबी मंगाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रोड से हटवाया गया।
ड्राइवर की हुई गिरफ्तारी
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। डीएसपी एनएस परमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
MP News | News update | Ujjain | Fire Brigade Accident | फायर ब्रिगेड हादसा