श्योपुर में उपचुनाव के लिए प्रचार थमते ही बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। दरअसल यहां पर विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से पहले फायरिंग हुई। बदमाशों ने धनयाचा गांव में आदिवासी परिवार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग के दौरान दो लोंगों को गोली लगी है, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामला उपचुनाव से जुड़ा बताया जा रहा है। अब इस मामले को लेकर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग से डीएम और एसपी को हटाने की मांग की है।
विजयपुर और बुदनी में मिली 38 शिकायतें, कलेक्टर की शिकायत तथ्यहीन
अंधाधुंध की फायरिंग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 10:30 बजे करीब चार बाइकों पर होकर 10 हथियारबंद बदमाश धनायचा गांव में पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रकाश आदिवासी के घर जाकर धावा बोला दिया। पहले तो इन लोगों के बीच कुछ बातचीत हुई, लेकिन इसके बाद हथियार बंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही ढोढर थाना पुलिस और एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए।
जीतू पटवारी ने किया ट्वीट
इस पूरे मामले को लेकर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि विजयपुर में आदिवासी मतदाताओं पर गोली चलाने वाला डकैत बंटी रावत है, जो राजस्थान के करौली का रहने वाला है। भाजपा अब राजस्थान से गुंडे इम्पोर्ट कर मध्य प्रदेश की आम जनता पर गोलियां चलवा रही है।
विजयपुर में आदिवासी मतदाताओं पर गोली चलाने वाला डकैत बंटी रावत है, जो राजस्थान के करौली का रहने वाला है। भाजपा अब राजस्थान से गुंडे इम्पोर्ट कर मध्य प्रदेश की आम जनता पर गोलियां चलवा रही है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 12, 2024
यह गुंडा 12 साल से डकैती कर रहा है, हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर अनगिनत मुकदमे दर्ज हैं और जो… pic.twitter.com/pVGHP2cyz2
ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़
गोलीबारी में प्रकाश आदिवासी के बांये हाथ पर गोली लगी और हरबवलास के सीने में गोली के छर्रे लगे हैं। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद कुछ बदमाश मौके पर वहां से भाग गए, लेकिन ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। फिर पहले तो उसकी पिटाई लगाई और बाद में रस्सी से बांध दिया। हालांकि जिस बदमाश को पकड़ा है वह गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज थम जाएगा बुदनी-विजयपुर में उपचुनाव के प्रचार का शोर, 13 को मतदान
पुलिस मामले की जांच में जुटी
श्योपुर के एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही में वे मौके पर पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया है, लेकिन वह घायल होने की वजह से कुछ नहीं बोल पा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक