मध्य प्रदेश के बुदनी और विजयपुर सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का आज यानी 11 नवंबर आखिरी दिन हैं। 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 11 नवंबर की शाम 6 बजे से प्रचार का शोर थम जाएगा। सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों का सर्वाधिक फोकस विजयपुर सीट पर है क्योकि इस सीट से कांग्रेस के बागी नेता और प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत मैदान पर हैं। जहां बीजेपी और राज्य सरकार पर मंत्री की सीट बचाने का दबाव हैं। वहीं कांग्रेस आदिवासी वोटों के दम पर अपनी इस सीट को फिर जीतने का प्रयास करेगी।
शिवराज के गढ़ बुदनी में कांग्रेस की तिकड़ी, BJP पर बरसे जीतू पटवारी
मतदाताओं की चुप्पी ने बढ़ाईं नेताओं की धड़कनें
कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद, पूर्व मंत्री, मंत्री, सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं। मतदाताओं ने अब तक चुप्पी ही साध रखी है। इस कारण दोनों दलों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों ही दल के बड़े नेता बुदनी में रहेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan ) चकलदी, भैरूंडा व गोपालपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
आज बुदनी में हुंकार भरेंगे सीएम मोहन यादव, जानिए उनका पूरा शेड्यूल
उपचुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर
प्रशासन की ओर से उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूर्ण बुदनी विधानसभा चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी दिनेश सिंह तोमर, एमएस रघुवंशी ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाता अधिक से अधिक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगा।
बुदनी और विजयपुर में क्यों हो रहे उपचुनाव
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से कांग्रेस से रामनिवास रावत जीते थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद से विजयपुर विधानसभा सीट खाली है। वहीं विधानसभा चुनाव में बुदनी से बीजेपी नेता और तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी। बाद में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी हाईकमान ने उन्हें विदिशा से सांसद का टिकट दिया था। वहां से भी शिवराज जीत गए। इस कारण बुदनी विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ा।
MP उपचुनाव : बुदनी-विजयपुर में इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक