पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, विधायक पुत्र एकलव्य पर कार्रवाई की मांग

इंदौर के सीतलामाता बाजार में हुई हिंदू-मुस्लिम राजनीति को लेकर मामला गर्म हो गया है। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को दो पेज का पत्र लिखा है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
dijvijay
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Indore. मध्यप्रदेश में इंदौर के सीतलामाता बाजार में हुई हिंदू-मुस्लिम राजनीति को लेकर मामला ठंडा नहीं हुआ है। इस मामले में अब पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दो पेज का पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र और हिंदरक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

पत्र में दिग्विजय सिंह ने यह लिखा

सिंह ने कहा कि एकलव्य गौड़, जो बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ एवं पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ का पुत्र है। उन्होंने शीतलामाता बाजार के व्यापारियों की बैठक में खुलेआम मुस्लिम कर्मचारियों को दुकानों से हटाने का फरमान जारी किया। उसके आदेश पर अब तक 200 से अधिक मुस्लिम कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं। यह संविधान और कानून दोनों का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने आगे कहा कि मप्र पुलिस बीजेपी नेताओं के दबाव में पूरी तरह पंगु हो गई है और पीड़ितों द्वारा बार-बार दिए गए ज्ञापनों पर अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इंदौर पुलिस की यह बेबसी बताती है कि कानून पर बीजेपी का कब्जा हो चुका है और प्रशासन केवल सत्ताधारी दल की कठपुतली बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि जब वे शीतलामाता बाजार में पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। यह प्रदेश में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और अल्पसंख्यक समाज की आवाज दबाने का घृणित प्रयास है।

ये खबर भी पढ़िए... केंद्र सरकार ने किया 24 स्थायी समितियों का गठन, MP से दिग्विजय सिंह को मिली जिम्मेदारी

ये खबर भी पढ़िए... दिग्विजय बोले- मुस्लिम आबादी घटी, RSS पर लगाए दंगे भड़काने के आरोप, I Love Muhammad पर ये कहा

इन धाराओं में कार्रवाई की मांग, नहीं तो कोर्ट जाएंगे

पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम मोहन यादव से तत्काल संज्ञान लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 152, 196, 197, 293, 299 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने तथा दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाती तो वे स्वयं उनके साथ न्यायालय की शरण लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर न्यूज: बैठक में सोयाबीन खरीदी की भावांतर योजना पर भड़का किसान संघ बोले फ्लॉप होगी, सफल बनाना है तो ये करो

पुलिस पर यह लगाए आरोप

सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि - हालत यह है कि आपके गृहमंत्री होने और प्रभार वाले इंदौर जिले में भी देशभक्ति जन सेवा का नारा लगाने वाली पुलिस बेबस और लाचार है। एडिशनल डीसीपी दिनेश अग्रवाल ने उन्हें बताया था कि ज्ञापन जांच में हैं और 15 दिन में 6 अक्टूबर तक जांच कर केस करने पर फैसला लेंगे। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो पीड़ितों को लेकर कोर्ट जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए... MP News: केंद्र सरकार ने किया 24 स्थायी समितियों का गठन, MP से दिग्विजय सिंह को मिली जिम्मेदारी

सीतलामाता बाजार के विवाद की कहानी

विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने बाजार में बैठक कर सभी को हिदायत दी कि वह मुस्लिम कारीगरों, कर्मचारियों को बाहर करें, यह लव जिहादी हैं। इसके लिए 25 सितंबर तय तारीख थी। इसके बाद कई कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया और किराएदारी से भी बाहर किया गया। इन्होंने राजवाड़ा पर प्रदर्शन भी किया।

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने विरोध के लिए वहां जाने का कार्यक्रम बनाया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया और बाद में सराफा थाने में आवेदन दिया और विधायक पुत्र पर केस की मांग की। लेकिन इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने ही दिग्गी से दूरी बना ली। वहीं एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ प्रतिनिधिमंडल ने संभागायुक्त से मुलाकात की और विधायक पुत्र पर केस की मांग की। उधर पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और ना ही हमारे पास कोई शिकायत आई है। वहीं सीतलामाता बाजार में हिंदू संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर दिग्विजय सिंह को मुल्ला/मौलाना कहते हुए पोस्टर जलाए गए, उनके खिलाफ नारेबाजी हुई, वहीं नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगे।

इंदौर न्यूज सीएम मोहन यादव दिग्विजय सिंह विधायक मालिनी गौड़ विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ MP News मध्यप्रदेश
Advertisment