भोपाल संभाग की भाजपा बैठक में संगठन चुनाव को लेकर विवाद हो गया। प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल की मौजूदगी में पूर्व मंत्री और विधायक सुरेंद्र पटवा और रायसेन जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा आपस में उलझ गए। पटवा ने आरोप लगाया कि मेरी विधानसभा में 6 मंडल आते हैं, लेकिन भोजपुर मंडल में पारदर्शिता से चुनाव नहीं हुए। जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा और चुनाव प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने बूथ टीम खुद बनाई, किसी से सलाह-मशविरा नहीं किया।
सुंदरलाल पटवा की 100वीं जयंती का मुद्दा उठा
राकेश शर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बूथ टीम ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) से वैरिफाई की गई है। हालांकि, इस दौरान पटवा ने सुंदरलाल पटवा की 100वीं जयंती का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष शर्मा ने किसी पदाधिकारी को इसे उचित रुप से मनाने के लिए नहीं कहा है।
इस पर शर्मा ने जवाब दिया कि जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा जिला कार्यालय आए थे, लेकिन कुछ विशेष आयोजन नहीं हुआ। इस पर पटवा भड़क गए और बोले, पार्टी के लिए जीवन समर्पित करने वाले ठाकरे जी के बाद पटवा जी का भी महत्व है। उन्हें एक 'चित्र' कहकर संबोधित करना अपमानजनक है।
BJP में नियम से ही बनेंगे मंडल-जिलाध्यक्ष, नहीं चलेगी सांसद-विधायक की
सबनानी ने दोनों पक्षों को कराया शांत
बैठक में माहौल गर्म होने लगा तो विधायक भगवानदास सबनानी ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद राकेश शर्मा ने कहा कि मैं पटवा जी का सम्मान करता हूं, लेकिन वे हमेशा मेरे खिलाफ रहते हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सुंदरलाल जी की जयंती पर कार्यक्रम करना चाहा, लेकिन बुदनी चुनाव में व्यस्त होने के कारण आयोजन नहीं हो सका।
जामवाल ने दिया सहमति से काम करने का सुझाव
अजय जामवाल ने कहा कि बैठक में विधायकों को भी बुलाने का उद्देश्य यही है कि संगठन से जुड़े सभी कार्य सहमति से हों। उन्होंने सुझाव दिया कि संगठन चुनाव पर अलग से चर्चा की जाएगी।
बीजेपी बैठक : MP का नया लक्ष्य, बनाएंगे डेढ़ करोड़ नए सदस्य, सीएम मोहन ने कह दी ये बड़ी बात
बैठक के बाद दोनों ने दी सफाई
सुरेंद्र पटवा ने बैठक के बाद कहा कि संगठन की बैठकों में अपनी बात रखना जरूरी है। जिले के कामकाज पर चर्चा हुई है। यह बात बाहर नहीं जानी चाहिए। वहीं राकेश शर्मा ने कहा कि पटवा जी बड़े भाई हैं। वे जो कहते हैं, हम सुनते हैं। संगठन की बैठकों में कमियों पर चर्चा होती है और उसे ठीक किया जाता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक