आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, चेतन, शरद, रोहित की इंदौर में भी संपत्तियां, IT में अटैच

आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में नई जानकारी और दस्तावेज सामने आए हैं, जिनसे पता चला है कि सौरभ शर्मा ने इंदौर में अपनी काली कमाई का बड़ा हिस्सा निवेश किया था।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आरटीओ के सबसे अमीर माने जाने वाले पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा लोकायुक्त की गिरफ्त में है और उसका साथी, राजदार चेतन सिहं गौर भी हिरासत में है। दोनों को आमने-सामने कर लोकायुक्त पुलिस पूछताछ कर राज उगलवाने में लगी हुई है। अब 'द सूत्र' को खास जानकारी और दस्तावेज मिले हैं कि सौरभ शर्मा ने इंदौर में जमकर काली कमाई खपाई है। यह संपत्तियां अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के नाम पर है जिसमें डायरेक्टर चेतन सिहं गौर और शरद जायसवाल है और एडिशनल डायरेक्टर रोहित तिवारी है। यह कंपनी E-7/78 ARERA COLONY, BHOPAL के पते पर रजिस्टर्ड है और इस पते पर और भी कंपनियां है। 

खबर यह भी...सौरभ शर्मा और चेतन गौर कोर्ट में पेश, लोकायुक्त को मिली सात दिन की रिमांड

यह संपत्तियां जांच में आईं सामने

  1. अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्रालि की खसरा नंबर 124/2 की 0.325 हेक्टेयर जमीन, रेवजी गांव हातोद में। यह अक्तूबर 2023 में ही खरीदी गई और इसकी खरीदी कीमत 59 लाख रुपए थी। 
  2. अविरल बिल्डिंग का ही प्लॉट नंबर 60 विनोबा नगर में, यह फरवरी 2024 में खरीदी गई, और कीमत कागज पर 1.49 करोड़ रुपए
  3. अविरल बिल्डिंग की ही संपत्ति सर्वे नंबर 81, 83, 84/387/1 व 84/387/2, कुल एक हेक्टेयर से भी ज्यादा, गांव राजोदा सांवेर तहसील में। यह जुलाई 2023 में खरीदी गई और कीमत 1.18 करोड़ रुपए है। 

(यह कीमत केवल कागज पर ही है, बाजार भाव इन संपत्तियों का 15 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है)

खबर यह भी...सौरभ शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा, 52 किलो सोना और करोड़ों कैश से उठा पर्दा!

इनकम टैक्स ने लगाई खरीद-बिक्री पर रोक

इनकम टैक्स विभाग, भोपाल ने इन संपत्तियों की खरीदी-बिक्री दोनों पर रोक लगा दी है। साथ ही इसकी जांच शुरू कर दी गई है कि यह संपत्तियां आखिर किस तरह से खरीदी है। इसके साथ ही चेतन गौर के नाम पर भोपाल में भी सात संपत्तियां मिली हैं, यह संपत्तियां मुख्य तौर पर हुजूर में स्थित है। इन्हें भी आईटी ने अटैच कर लिया है और खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। 

खबर यह भी...सौरभ शर्मा के पकड़े जाने से बढ़ गई नेताओं-अफसरों की टेंशन, अब डायरी खोलेगी सारे राज

ब्लैक मनी खपाने बनी थी अविरल कंपनी

अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआती लागत 10 लाख रुपए थी। बताया जाता है कि नौकरी से वीआरएस लेने के बाद सौरभ ने अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई। इसमें उसने चतुराई से अपना नाम छिपाते हुए चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और रोहित तिवारी को कंपनी में डायरेक्टर पद दिया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा चेतन सिंह गौर bhopal saurabh sharma case income tax raid saurabh