मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है क्योंकि जीतू पटवारी की कार्यकारिणी सदस्य टीम की घोषणा के बाद से ही प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कार्यकारिणी सदस्य टीम पर सवाल उठा चुके हैं। इसका नतीजा यह है कि कई नेताओं ने कार्यकारिणी पद से खुद को अलग कर लिया है। इसी क्रम में एक और नाम जुड़ गया है।
अब इस नेता ने दिया इस्तीफा
जानकारी के अनुसार, सतना जिले के रैगांव विधानसभा की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखा है। इस पत्र में पूर्व कांग्रेस विधायक ने लिखा है कि मुझे सदस्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा गया है। मैं इससे पहले भी अलग-अलग पदों पर रहकर संगठन में अपनी सेवाएं दे चुकी हूं। मैं रैगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुकी हूं। इसलिए मेरा मानना है कि प्रदेश सचिव का पद मेरी विधानसभा के किसी कर्मठ कार्यकर्ता को दिया जाना चाहिए, जो वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहा हो।
जीतू पटवारी की कार्यकारिणी में इंदौर के बड़े नाम, सज्जन, शोभा का ये हाल
ये नेता भी दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने सदस्य कार्यकारिणी से खुद को अलग किया हो। इससे पहले भोपाल शहर के पूर्व अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। कार्यकारिणी की दूसरी सूची में मोनू सक्सेना को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी। मोनू सक्सेना ने जीतू पटवारी को एक पत्र भी लिखा था। इस पत्र में उन्होंने लिखा था कि मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन हमेशा की तरह कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।
जीतू की दूसरी कार्यकारिणी में मिली थी जिम्मेदारी, फिर भी दिया इस्तीफा
प्रमोद टंडन भी दे चुके हैं इस्तीफ
मोनू सक्सेना से पहले भी इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ने भी कांग्रेस कार्यकारिणी और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यकारिणी में शामिल होने से इनकार कर दिया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा पाऊंगा। वहीं उनके इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि वे कोई बड़ा पद मांग रहे थे, जो उन्हें नहीं मिला। इसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक