Indore. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद शनिवार को इंदौर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन के साथ बजट को लेकर लंबी चर्चा की और उनके सवालों के जवाब दिए। इसके बाद मीडिया से लंबी चर्चा की और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के किए कामों को गिनाया। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।
राहुल गांधी की मेरिट पर उठाए सवाल
हाल ही में लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने बयान दिया था कि देश में मेरिट नाम की कोई चीज नहीं है। दलितों के लिए गलत नीतियां अपनाई जा रही। इस पर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांध किस मेरिट के आधार पर नेता बने हैं। वह होमवर्क नहीं करते हैं। उन्होंने कांग्रेस की कर्नाटक सरकार के 4% आरक्षण के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि इस तरह उपासना आधार पर आरक्षण गलत है।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर ED ने की नगर निगम के रिटायर्ड हेल्थ अधिकारी राजेश कोठारी की संपत्ति अटैच
औरंगजेब नहीं शिवाजी महाराज का सम्मान सर्वोपरि
देश में चल रहे औरंगजेब की कब्र विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि देश में हमेशा छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान सर्वोपरि रहेगा। देश को यह स्वीकार नहीं करना चाहिए कि औरंगजेब की विरासत को सम्मान किया जाए। अगर औरंगजेब भारत के इतिहास का हिस्सा हैं, तो शिवाजी भी विरासत उनकी तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर का मास्टर प्लान कब, धारा 16 में क्या होंगी मंजूरियां, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का खुलासा
ये खबर भी पढ़िए... आज इंदौर दौरे पर सीएम मोहन यादव, बिहार महोत्सव कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद के साथ होंगे शामिल
इरफान पठान, जहीर खान भारत मां के बेटे
रविशंकर प्रसाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में हुए क्रिकेट मैच को लेकर बताया कि इरफान पठान, जहीर खान पाकिस्तान बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे थे। इस पर उनके विदेश मंत्री ने कहा कि यह तो मुस्लिम खिलाड़ी है। तब मैंने कहा कि नहीं यह भारत माता के बेटे हैं, जो भारत को जीत दिलाने आए।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में दोस्तों संग पार्टी कर रही युवती की आंख में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत