मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब खाद से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय एक कार से टकरा गया। इस दौरान कार के पीछे से आ रहे एक ही बाइक पर सवार चार लोग ट्रक के अंदर घुस गए।
ट्रक ने ली मासूमों की जान
खबरों के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात 8 बजे हुआ, जो जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के खिड़कीवाला के पास घटी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में जान गंवाने वाले चारों मृतक टिमरनी के रहने वाले हैं। इनमें से दो सगे भाई हैं। वे अपने दोस्तों के साथ बाइक पर हरदा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी।
उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की हुई मौत, कार के उड़े परखच्चे
कैसे घटी घटना?
टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा ताल्या ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शैलेंद्र कौशल के बेटे गौतम और प्रीतम अपने दो दोस्तों जुनैद हुसैन और यशराज मंडलेकर के साथ अपने पिता की बाइक से हरदा जा रहे थे। उनकी बाइक के आगे एक कार चल रही थी। इसी दौरान हरदा से टिमरनी की ओर डीएपी खाद से भरा ट्रक जा रहा था। अपने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक सामने से आ रही कार से टकरा गया और पलट गया। इससे कार के पीछे चल रहे बाइक सवारों को खुद को संभालने का मौका नहीं मिला और हादसा हो गया।
दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप
पिता की बाइक लेकर गया था गौतम
जानकारी के मुताबिक, शाम को जब शैलेंद्र कौशल काम से घर लौटे तो बड़े बेटे ने पिता से बाइक मांगी और कहा कि वह जल्द ही वापस आ जाएगा। इसके बाद गौतम अपने छोटे भाई प्रीतम और पड़ोस के दो दोस्तों जुनैद और यशराज के साथ निकल गया और सड़क हादसा हो गया। वहीं एक साथ दो बेटों की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाला गौतम मजदूरी करता था जबकि उसका छोटा भाई प्रीतम 10वीं कक्षा में पढ़ता था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक