ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल में ज्वानिंग के दौरान पुलिस ने 11 फर्जी आरक्षकों को पकड़ा है। इन आरोपियों के घर से मिले दस्तावेजों ने उनकी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है, क्योंकि भर्ती के दौरान पेश किए गए डॉक्यूमेंट डुप्लीकेट पाए गए हैं। न्यायालय में पेश किए गए सभी आरोपियों को 11 फरवरी तक की रिमांड पर लिया गया है, और पुलिस ने रायपुर से मिले नियुक्ति पत्रों की जांच के लिए एक टीम भी भेजी है। मामले की गहराई में जाकर दलालों के संबंधों का पता लगाने के लिए पुलिस सक्रियता से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...आरक्षक भर्ती घोटाला में 3 महिला पुलिसकर्मी समेत 6 को जेल, एक ने दी जान
फर्जी आरक्षकों की गिरफ्तारी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में ज्वाइनिंग के दौरान पकड़े गए फर्जी आरक्षकों को पुलिस ने 11 फरवरी तक के लिए रिमांड पर लिया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है, जिनका चयन फर्जी तरीके से हुआ था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...आरक्षक भर्ती घोटाला में 3 महिला पुलिसकर्मी समेत 6 को जेल, एक ने दी जान
दलालों द्वारा ली गई भारी रकम
पुलिस जांच में पता चला है कि फर्जी आरक्षकों को नियुक्ति पत्र देने वाले दलालों ने इन्हें भर्ती करने के लिए बड़ी रकम ली थी। आरोपियों ने दलालों को 50 हजार रुपए से लेकर तीन लाख रुपए तक का भुगतान किया था। इनमें से एक आरोपी ने ऑनलाइन 50 हजार रुपए का भुगतान किया था, जबकि अन्य आरोपियों ने 2 से 3 लाख रुपए नगद दिए थे।
ये खबर भी पढ़िए...पटवारी भर्ती घोटाला : ESB की संविदाकर्मियों वाली लिस्ट में 600 अयोग्य!
घर से बरामद दस्तावेज सही पाए गए
पुलिस ने आरोपियों के घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जो पूरी तरह से सही पाए गए हैं। यह दस्तावेज इस बात को साबित करते हैं कि इन आरोपियों को फर्जी तरीके से बीएसएफ में भर्ती किया गया था। दस्तावेजों से इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...पोस्ट थीं 76 और भर्ती कर दिए 157, SAGAR के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती घोटाला
रिमांड के दौरान होगी पूछताछ
फर्जी भर्ती मामले में आरोपियों को 11 फरवरी तक रिमांड पर रखा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान इनसे और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि यह एक संगठित गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
क्या बोले थाना प्रभारी इला टंडन
थाना प्रभारी इला टंडन के मुताबिक पकड़े गए संदीप कुमार निवासी ग्राम मजीपुर अलीगढ़, पवन गुर्जर निवासी ग्राम रूपपुर फतेहाबाद आगरा, दलवीर सिंह निवासी ग्राम कचपुरा हिमायूपुर फतेहाबाद आगरा, संदीप सिंह निवासी ग्राम राजाखेडा जिला धौलपुर, अजय राजावत निवासी गणेशपुरा मुरैना, आकाश सिंह निवासी मेडिकल कॉलेज रोड शिकोहाबाद, रामदास सिंह निवासी ग्राम भानपुर मुरैना, परवेंद्र उर्फ छोटू गुर्जर नथौली राजाखेडा धौलपुर और अनिल कुमार सिंह निवासी माता का पुरा तहसील अम्बाह को न्यायालय में पेश कर 11 फरवरी तक की रिमांड पर लिया गया है।