इंदौर में नि:शुल्क हार्ट कैंप 15 जून को, परीक्षण के बाद राजकोट-अहमदाबाद में होगा ऑपरेशन

इंदौर में १५ जून को श्री सत्य साई सेवा संगठन और मप्र स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हार्ट के मरीजों के लिए नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर श्री सत्य साई विद्या विहार, विजय नगर में सुबह ८ बजे से दोपहर २ बजे तक चलेगा।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
एडिट
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में 15 जून को श्री सत्य साई सेवा संगठन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क हार्ट कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप श्री सत्य साई विद्या विहार, विजयनगर में सुबह 8 से 2 बजे तक चलेगा। इस कैंप में 1 से 65 वर्ष तक के लोग भाग ले सकते हैं। पात्र मरीजों का ऑपरेशन राजकोट और अहमदाबाद के अस्पतालों में किया जाएगा। 

श्री सत्य साई संगठन के जिला अध्यक्ष कपिल देव भल्ला ने बताया कि इस शिविर में मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों से मरीजों का परीक्षण किया जाएगा और योग्य मरीजों का ऑपरेशन राजकोट और अहमदाबाद के अस्पतालों में किया जाएगा। शिविर में 1 से 65 वर्ष तक के लोग भाग ले सकते हैं, और उनके मासिक वेतन की सीमा 35,000 रुपए तक रखी गई है।

खबर यह भी : इंदौर CHL अस्पताल चेयरमैन डॉ. भार्गव, हार्ट सर्जन पोरवाल को नेशनल मेडिकल कमीशन के एथिक्स बोर्ड ने किया था बरी

शिविर की विशेषताएं 

  • शिविर में अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध होंगी, जिनमें इको मशीन भी शामिल है।
  • परीक्षण पूरी तरह निशुल्क रहेगा, और जिन मरीजों को दवाइयों की जरूरत होगी, उन्हें दवाइयां दी जाएंगी।
  • जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत होगी, उन्हें राजकोट या अहमदाबाद में भेजा जाएगा।
  • शिविर में राजकोट और अहमदाबाद के डॉक्टर्स के साथ-साथ इंदौर के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।

खबर यह भी : IIT इंदौर की कोविड रिसर्च में खुलासा- इसी के कारण आ रहे हैं साइलेंट हार्ट अटैक

विशेष जानकारी

  1. -हार्ट की जन्मजात समस्याएँ, एएसडी, वीएसडी, पीडीए, हदय में छेद आदि से संबंधित मरीज इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।
  2. -1 से 18 वर्ष तक के मरीजों का इलाज अहमदाबाद में होगा और 19 से 65 वर्ष तक के मरीजों का इलाज राजकोट में किया जाएगा।
  3. -मरीजों अथवा उनके पालकों की मासिक आय 35,000 रुपए से कम होनी चाहिए।

खबर यह भी : World Health Day 2025 | जाने कुछ जरूरी बातें, जिससे सेहत में होगा सुधार

खबर यह भी : बृजमोहन अग्रवाल की सीएम को चिट्ठी, सरकारी अस्पताल में हार्ट सर्जरी बंद, निजी अस्पतालों की लूट में फंसे गरीब

रजिस्ट्रेशन के लिए इनसे करें संपर्क 

शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए श्री सत्य साई संगठन ने अपनी एक टीम बनाई है और संबंधित फोन नंबर जारी किए गए हैं। इच्छुक लोग इन नंबरों पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं:-

क्रमांकनामशहरमोबाइल नंबर
1रामसेवक पटेलगाडरवारा79741 39503
2राजेश नारायणसिंगरौली94318 13817
3के जी सोनीचीचली99813 40321
4अमृतलाल पटेलशहडोल91796 96405
5संजीव शर्माबैतूल94250 03344
6आशीष जायसवालखंडवा91319 78833
7देवेंद्र अदलकआमला97508 39995
8पवन पटेलइंदौर97543 66200
9प्रदीप पटेलनर्मदापुरम88710 10702
10कमलेश सोलंकीरतलाम83196 68929
11सुधाकर सिंहसतना97740 99555
12ब्रजेन्द्र सिंहउज्जैन94254 91860
13शैलेशबालाघाट94246 65005
14भगवान चौधरीबुरहानपुर70007 48983
15खगेश रघुवंशीछिंदवाड़ा79998 51004
16अशोक विधानीभोपाल99813 11189
17तरेंद्र शर्मामंडला90396 85250
18विनय शुक्लाअनूपपुर83196 93281
19अर्जुन नायकसिवनी70004 99613
20विपिन लढ़ियारीवा88780 10421
21अनिल लोहवंशीसिवनी मालवा99778 27269
22गोविंद बड़ेराकटनी97524 49577
23देवेंद्र चक्रवर्तीघंसौर88784 94995
24मुकेश सिंहजबलपुर99814 17032
25जे पी अग्रवालग्वालियर99262 41098
26सरवन यादवसागर81295 27273
27कोमल बैरागीगुना94069 84953
28सतीश गुप्तादमोह98930 94590

स्वास्थ्य विभाग | रजकोट न्यूज 

हार्ट स्वास्थ्य कैंप अहमदाबाद स्वास्थ्य विभाग मध्य प्रदेश इंदौर
Advertisment