मुंह में कपड़ा ठूसा, पुलिया के नीचे ले गए... गैंगरेप पीड़िता की आपबीती सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

अनूपपुर जिले में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। राजेंद्रग्राम कॉलेज में पढ़ने वाली पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है।

author-image
Raj Singh
New Update
anuppur gangrape
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिले के राजेंद्रग्राम कॉलेज में पढ़ने वाली पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है। पीड़िता ने बताया है कि चार लोगों ने उस पर हमला किया। उन्होंने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे घसीटते हुए सड़क किनारे ले गए। पहले तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और फिर गैंगरेप किया।

पुलिस ने क्या बताया ?

राजेंद्रग्राम पुलिस थाने के प्रभारी वीरेंद्र कुमार बरकड़े ने मीडिया को बताया, घटना 22 मार्च को शाम करीब छह बजे हुई, जब लड़की चिरबंद गेट के पास ऑटो से उतरी और कच्चे रास्ते से अपने घर जा रही थी। सभी आरोपी पास में ही छिपे हुए थे और उन्होंने अचानक लड़की पर हमला कर दिया, उसे घसीटा और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

ये भी खबर पढें... MP : अनूपपुर एसपी की कार और बाइक की जोरदार टक्कर , एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

नाबालिग को रीवा किशोर संरक्षण गृह भेजा जाएगा

थानाा प्रभारी ने आगे बताया, इस अपराध की जानकारी मिलते ही पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेशानुसार नाबालिग को रीवा किशोर संरक्षण गृह भेजा जाएगा। वीरेंद्र कुमार ने बताया, पीड़िता ने बताया कि हेमराज सिंह उर्फ ​​कोशु और उसके तीन साथियों ने एक पुलिया के पास उस पर घात लगाकर हमला किया। हमलावरों ने उसका मुंह कपड़े से बंद कर उसे चुप करा दिया, फिर उसे घसीटकर सड़क किनारे सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की। हमलावरों ने मौके से भागने से पहले उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

ये भी खबर पढें...  अनूपपुर में नानी के घर रक्षाबंधन मनाने आए मासूमों की नाले में डूबने से मौत

चारों आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

राजेंद्रग्राम पुलिस थाने के प्रभारी वीरेंद्र कुमार आगे कहते हैं कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और चंद घंटों में ही चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हेमराज सिंह, नेपाल सिंह, जितेंद्र कुमार उर्फ ​​जीतू और एक नाबालिग के रूप में हुई है। ये सभी राजेंद्रग्राम पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत अचलपुर के निवासी हैं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!  विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News एमपी न्यूज MP अनूपपुर अनूपपुर पुलिस मध्य प्रदेश समाचार गैंगरेप