खुलेआम कनपटी पर पिस्टल अड़ाने वाले गैंगस्टर हेमंत यादव की हाईकोर्ट से जमानत निरस्त

गैंगस्टर हेमंत यादव, जो हाल ही में शराब ठेकेदार को अगवा कर धमकाने और रंगदारी मांगने में शामिल था, उसको हाईकोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है। पढ़ें पूरी खबर

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुंडे हेमंत यादव पर हाल ही में शराब ठेकेदार को अगवा करने में केस दर्ज हुआ है। उनसे ठेकेदार की कनपटी पर बंदूक रखकर डराया और धंधे में 50 फीसदी की पार्टनरशिप मांगी। जूनी थाना में ठेकेदार के आवेदन पर यादव पर केस दर्ज करने के बाद अब पुलिस उसे ढूंढ रही है। वह वैसे ही पैरोल पर ही जेल से बाहर आया हुआ है और आते ही फिर धमकाने और रंगदारी के काम में लग गया। उधर अब यादव को एक और झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उसकी जमानत निरस्त कर दी है। उधर लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, एक निगरानीशुदा गुंडा शहर में हथियारों के साथ खुलेआम घूम रहा है और धमका रहा है, इसके बाद भी उस पर कोई हाथ डालने को तैयार नहीं है।

हाईकोर्ट में यह हुआ  

परदेशीपुरा के कुख्यात गैंगस्टर यादव पर साल 2000 में अवैध हथियार मामले में पांच साल की सजा हुई थी। इसके बाद वह लगातार बीमारी का बहाना बनाकर कोर्ट से जमानत लेता रहा। एक बार फिर उसने अस्थाई जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया। इस पर शराब ठेकेदार राजकुमार तिवारी ने अधिवक्ता के जरिए आपत्ति ली और कोर्ट को बताया कि हेमंत यादव बार-बार जमानत लेकर अपराध कर रहा है। कोर्ट ने इसके बाद याचिका निरस्त कर दी और जिला कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए।  

खबर यह भी...गैंगस्टर हेमंत यादव ने अब शराब कारोबारी की कनपटी पर अड़ाई पिस्टल, मांगी पार्टनरशिप

खुलकर कर रहा है रंगदारी  

यादव पैरोल पर रहकर भी लगातार धमकाने, जमीन पर कब्जा करने और कनपटी पर बंदूक अड़ाने जैसे कांड को अंजाम दे रहा है। शराब ठेकेदार राजकुमार तिवारी को वह दिनदहाड़े कार में बैठाकर ले गया, उसे पीटा और कनपटी पर बंदूक अड़ाकर शराब दुकान में 50 फीसदी की हिस्सेदारी मांगी।  

शराब ठेकेदार के साथ यह किया कांड

गुंडे हेमंत यादव के खिलाफ शराब कारोबारी राजकुमार तिवारी ने केस दर्ज कराया है। इसमें बताया कि यादव हथियारबंद साथियों के साथ कार में बैठाकर मुझे ले गया। वह अपने ड्राइवर रितेश ठाकुर के साथ राजवाड़ा पर बैंक की गारंटी बनवाने गया था, तभी बैंक से बाहर आने पर एक युवक ने कहा कि काले रंग की कार में आपके परिचित बुला रहे हैं, मैं वहां गया तो धक्का देकर कार में बैठा लिया। कार में हेमंत यादव था। वह धमका रहा था कि यदि शराब का कारोबार करना है तो मुझे पार्टनर बनाना होगा। मैंने इस पर इंकार किया तो हथियारों के दम पर धमकाया। कनपटी पर पिस्टल रख दी और मारा। गुंडा यादव यहीं नहीं रूका वह फिर एक वकील के पास भी ले गया और पार्टनर बनाने के लिए दस्तावेज तैयार कराने लगा। बाद में हाईकोर्ट के सामने उतार कर चला गया।  

खबर यह भी...इंदौर निगम की बदले की कार्रवाई पर भड़के महापौर, अधिकारियों को बोले अराजकता बर्दाश्त नहीं

बेड रेस्ट के नाम पर मिली है पैरोल  

पुलिस ने इस शिकायत के बाद यादव पर अपरहरण की धारा में केस दर्ज कर लिया है। बताया गया कि यादव के साथ रिंकू, मुन्ना व विशाल नाम के बदमाश भी साथ थे। यादव का यह पहला कांड नहीं है, जमीन के मामले में पहले भी कई बार धमकाने के केस सामने आ चुके हैं। वह अभी पैरोल पर छूटा हुआ है। वह भी बेड रेस्ट के लिए। वह लगातार शहर में रंगदारी में लगा है और शराब पार्टियां कर रहा है।  

पुलिस क्या कर रही है  

अब इस मामले में पुलिस पर सवाल उठे हैं, यह गुंडा निगरानीशुदा है। इसके बाद भी यह रंगदारी कर रहा है और कनपटी पर पिस्टल अड़ा रहा है। क्राइम ब्रांच, परदेशीपुरा, तुकोगंज पुलिस किसी ने भी इस पर निगरानी नहीं की। वहीं रात में लगातार चेकिंग की बात पुलिस कर रही है और दिनदहाड़े गुंडे हथियार लेकर शहर में घूम रहे हैं और अपरहरण कर कनपटी पर पिस्टल अड़ा रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर में हेमंत यादव की गुंडागर्दी हेमंत यादव गुंडे हेमंत यादव पर केस MP News Indore News मध्य प्रदेश MP HIGHCOURT indore highcourt