/sootr/media/media_files/2025/04/05/3ub6Gxju9BIUktLzQuLM.jpg)
बिल्डर अनिल डोसी के सिर पर बंदूक तानने का आरोपी गैंगस्टर, गुंडा हेमंत यादव पर शराब ठेकेदार को अगवा करने के मामले में केस दर्ज हुआ है। उसने ठेकेदार की कनपटी पर बंदूक रखकर डराया और धंधे में 50 फीसदी की पार्टनरशिप मांगी। जूनी थाना में ठेकेदार के आवेदन पर यादव पर केस दर्ज करने के बाद अब पुलिस उसे ढूंढ रही है। वह वैसे ही पैरोल पर ही जेल से बाहर आया हुआ है और आते ही फिर धमकाने और रंगदारी के काम में लग गया। उधर पुलिस पर फिर सवाल उठे हैं, एक निगरानीशुदा गुंडा शहर में हथियारों के साथ खुलेआम घूम रहा है तो फिर चेकिंग किस तरह की हो रही है।
खबर यह भी...इंदौर में गैंगस्टर सतीश भाऊ के गुंडे लूनिया और हेमंत यादव पर धमकाने के आरोप
यह किया कांड
एसीपी देवेंद्र सिंह ध्रुवे ने बताया कि गुंडे हेमंत यादव के खिलाफ शराब कारोबारी राजकुमार तिवारी ने शिकायत की है। इसमें बताया कि यादव हथियारबंद साथियों के साथ कार में बैठाकर मुझे ले गया। वह अपने ड्राइवर रितेश ठाकुर के साथ राजवाड़ा पर बैंक की गारंटी बनवाने गया था। तभी बैंक से बाहर आने पर एक युवक ने कहा कि काले रंग की कार में आपके परिचित बुला रहे हैं। मैं वहां गया तो धक्का देकर कार में बैठा लिया। कार में हेमंत यादव था। वह धमका रहा था कि यदि शराब का कारोबार करना है तो मुझे पार्टनर बनाना होगा। मैंने इस पर इनकार किया तो हथियारों के दम पर धमकाया। कनपटी पर पिस्टल रख दी और मारा। गुंडा यादव यहीं नहीं रुका वह फिर एक वकील के पास भी ले गया और पार्टनर बनाने के लिए दस्तावेज तैयार कराने लगा। बाद में हाईकोर्ट के सामने उतार कर चला गया।
बेड रेस्ट के नाम पर मिली है पैरोल
पुलिस ने इस शिकायत के बाद यादव पर अपरहण की धारा में केस दर्ज कर लिया है। बताया गया कि यादव के साथ रिंकू, मुन्ना व विशाल नाम के बदमाश भी साथ थे। यादव का यह पहला कांड नहीं है, जमीन के मामले में पहले भी कई बार धमकाने के केस सामने आ चुके हैं। वह अभी पैरोल पर छूटा हुआ है। वह भी बेड रेस्ट के लिए। वह लगातार शहर में रंगदारी में लगा है और शराब पार्टियां कर रहा है।
पुलिस क्या कर रही है
अब इस मामले में पुलिस पर सवाल उठे हैं, यह गुंडा निगरानी शुदा है, इसके बाद भी यह रंगदारी कर रहा है और कनपटी पर पिस्टल अड़ा रहा है। क्राइम ब्रांच, परदेशीपुरा, तुकोगंज पुलिस किसी ने भी इस पर निगरानी नहीं की। वहीं रात में लगातार चेकिंग की बात पुलिस कर रही है और दिनदहाड़े गुंडे हथियार लेकर शहर में घूम रहे हैं और अपरहण कर कनपटी पर पिस्टल अड़ा रहे हैं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें