Murder : इंदौर में 70 वर्षीय पति ने की 65 वर्षीय पत्नी की हत्या, घटना के बाद खुद ने भी दे दी जान

शुक्रवार को इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय सीमा खत्री को उन्हीं के 70 वर्षीय पति ताराचंद खत्री ने कैंची से कई वार किए जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : शुक्रवार को इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय सीमा खत्री को उन्हीं के 70 वर्षीय पति ताराचंद खत्री ने कैंची से कई वार किए जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कैंची से वार करने के बाद आरोपी ताराचंद खुद भी अपने तीन मंजिला मकान की छत से नीचे कूद गए, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। हत्या की वजह लंबे समय से पारिवारिक कलह एवं आरोपी पति की बिगड़ी मानसिक स्थिति बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही एसीपी व टीआई अन्नपूर्णा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें : Kolkata Doctor Case: Murder के बाद कपड़े धोकर मिटाए सबूत #shorts

पुलिस कर रही है पूछताछ


अन्नपूर्णा इलाके में हुए इस हादसे के बाद पहले 70 वर्षीय पति ताराचंद, फिर उनकी 65 वर्षीय पत्नी सीमा को पास के अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बुज़ुर्ग सिल्वर पैलेस कॉलोनी में बेटे और बहू के साथ रहते थे। पुलिस बहू, बेटे और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Murder : रिलेशन के बीच आई दोस्त तो हॉस्टल में ही कर दी हत्या

ये खबर भी पढ़ें : Dewas Murder : कलयुगी बेटे ने की डंडा मार कर पिता की हत्या

काम पर गया था बेटा

The sootr
The sootr

 


जानकारी के मुताबिक बुज़ुर्ग दंपती की बहू कचरा फेंकने गई थी। इस दौरान विवाद के बाद ताराचंद खत्री ने पत्नी सीमा पर कैंची से हमला किया और इसके बाद गुस्से में चौथी मंजिल से छलांग लगाकर कूद गए। पुलिस के मुताबिक ताराचंद के बेटे हरीश की जूते की दुकान है। सुबह वह दुकान पर चला गया था और घटना की सूचना बहू ने अपने पति को दी और वे घर पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें: Indore में नहीं थम रहा कृषि महाविद्यालय का विवाद | तीन दिन से चल रही है भिड़ंत

दोनों के बीच हुई कहासुनी


जानकारी के मुताबिक इंदौर में हुए इस घटनाक्रम के दौरान बुज़ुर्ग पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद उन्हें देखा और जब पाया कि सांस नहीं चल रही है तो फिर वे घर की चौथी मंजिल से कूद गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

murder 4 murder accused arrested 70+ senior citizens Indore mpnews mpnewstoday breaking madhyapradesh