Murder : इंदौर में 70 वर्षीय पति ने की 65 वर्षीय पत्नी की हत्या, घटना के बाद खुद ने भी दे दी जान
शुक्रवार को इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय सीमा खत्री को उन्हीं के 70 वर्षीय पति ताराचंद खत्री ने कैंची से कई वार किए जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
MP News : शुक्रवार को इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय सीमा खत्री को उन्हीं के 70 वर्षीय पति ताराचंद खत्री ने कैंची से कई वार किए जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कैंची से वार करने के बाद आरोपी ताराचंद खुद भी अपने तीन मंजिला मकान की छत से नीचे कूद गए, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। हत्या की वजह लंबे समय से पारिवारिक कलह एवं आरोपी पति की बिगड़ी मानसिक स्थिति बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही एसीपी व टीआई अन्नपूर्णा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।
अन्नपूर्णा इलाके में हुए इस हादसे के बाद पहले 70 वर्षीय पति ताराचंद, फिर उनकी 65 वर्षीय पत्नी सीमा को पास के अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बुज़ुर्ग सिल्वर पैलेस कॉलोनी में बेटे और बहू के साथ रहते थे। पुलिस बहू, बेटे और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बुज़ुर्ग दंपती की बहू कचरा फेंकने गई थी। इस दौरान विवाद के बाद ताराचंद खत्री ने पत्नी सीमा पर कैंची से हमला किया और इसके बाद गुस्से में चौथी मंजिल से छलांग लगाकर कूद गए। पुलिस के मुताबिक ताराचंद के बेटे हरीश की जूते की दुकान है। सुबह वह दुकान पर चला गया था और घटना की सूचना बहू ने अपने पति को दी और वे घर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक इंदौर में हुए इस घटनाक्रम के दौरान बुज़ुर्ग पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद उन्हें देखा और जब पाया कि सांस नहीं चल रही है तो फिर वे घर की चौथी मंजिल से कूद गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।