Murder : रिलेशन के बीच आई दोस्त तो हॉस्टल में ही कर दी हत्या

बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में 24 वर्षीय बिहार की रहने वाली युवती कृति कुमारी की उसके हॉस्टल के कमरे में बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी अभिषेक को घटना के बाद मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Bengaluru Hostel Murder Case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bengaluru Hostel Murder Case : बेंगलुरु में 23 जुलाई को देर रात एक 24 साल की बिहार की रहने वाली युवती की बेरहमी से हत्या हुई है। युवती की हत्या करने वाला आरोपी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का रहने वाला है। हॉस्टल में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का एक रौंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक युवती को एक के बाद एक चाकू से हमले करता दिखाई दे रहा है। 

भोपाल से गिरफ्तार अरोपी

हॉस्टल में मरने वाली युवती का नाम कृति कुमारी है। वह बिहार की रहने वाली थी और बेंगलुरु की एक प्राइवेट फर्म में काम करती थी। अरोपी भोपाल का रहने वाला है, जिसका नाम अभिषेक कुमार है। हत्या के बाद बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे एक दिन पहले भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था बेंगलुरु

अभिषेक कुमार अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने बेंगलुरू जाता रहता था। कुछ दिनों से दोनों के रिश्ते खराब चल रहे थे। ऐसे में अभिषेक की गर्फ्रेंड और कृति उससे दूर रहने लगी थीं। कुछ समय पहले अभिषेक ने पीजी हॉस्टल में आकर जमकर हंगामा भी किया था, जिसके चलते कृति कुमारी ने अपनी सहेली को नए पीजी हॉस्टल में शिफ्ट करा दिया था और दोनों ने ही अभिषेक का फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। इसपर अभिषेक को लगा कि उसका रिलेशन खराब कराने में कृति का हाथ है।

ये खबर भी पढ़ें...

पत्नी हुई गर्भवती तो पति पर लगा पॉक्सो एक्ट, जानें क्या है मामला

मंगलवार की रात को पहुंचा हॉस्टल 

मंगलवार 23 जुलाई की रात को एक बार फिर भोपाल से बेंगलूरू गया। यहां पीजी हॉस्टल पहुंचकर उसने कृति को बेरहमी से मार डाला। सामने आए घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हॉस्टल पहुंचा अभिषेक हाथ में प्लास्टिक का थैला पकड़े कृति के कमरे की तरफ पहुंचा। उसने दरवाज़ा खटखटाया, जिसके बाद दरवाजा खुलते ही वो कमरे में चला गया। कुछ सेकंड बाद ही अभिषेक कृति को घसीटते हुए कमरे के बाहर गेलरी में ले आया। यहां उसने एक के बाद एक चाकू से कृति पर कई वार किए। इस दौरान कृति उसके चंगुल से छूटने के लिए काफी मशक्कट की, लेकिन लास्ट में आरोपी ने युवती के गले पर चाकू फेर दिया, जिसके बाद वो निढाल होकर जमीन पर गिर गई।

ये खबर भी पढ़ें...

IIT कानपुर की बड़ी पहल, ये चीज एक मिनट में बता देगी कैंसर, जानें कैसे करेगी काम

हॉस्टल में किसी नहीं की मदद

कृति को अधमरा पड़ा देख आरोपी वहां से चला जाता है। इतने क्रूरतापूर्ण हमले के बाद भी कृति किसी तरह उठकर बैठ जाती है और अपनी पूरी ताकत से मदद के लिए चिल्लाने लगती है। पीजी हॉस्टल के साथी दरवाजा खोलते हैं, लेकिन कोई भी कृति की मदद कोई नहीं करता। वे फोन कॉल करने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। वे आपस में बात करते हैं, जबकि कृति कुछ देर तक बैठी रहती है। इस दौरान लगातार उसका खून बहता रहता है और आखिरकार वो निढाल होकर दोबारा गिर पड़ती है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें...

इस देश ने जारी किया अयोध्या के रामलला पर डाक टिकट , गौतम बुद्ध की पोस्टल स्टैंप रिलीज

रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

युवती कृति कुमारी की मंगलवार को बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में उसके पेइंग गेस्ट (पीजी) हॉस्टल के परिसर में रात 11.30 बजे हत्या की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि भोपाल निवासी हत्यारा अभिषेक बेंगलुरु में कृति कुमारी की दोस्त और कलीग के साथ रिलेशनशिप में था। अभिषेक की गर्लफ्रेंड महाराष्ट्र की रहने वाली है। वो और कृति एक साथ फर्म में काम करती थीं।

ये खबर भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का दावा, उत्साह के साथ मनाएंगे शहीदी सप्ताह

Bengaluru Hostel Murder Case बेंगलुरु पीजी मर्डर Bengaluru PG Murder