Indore. इंदौर में गुंडे जीतू यादव के 50 से ज्यादा समर्थकों की खुली गुंडागर्दी अभी शहर ने देखी ही थी और फिर इंदौर में गुंडाराज शुरू हो चुका है। बड़े-बड़े गुंडे हिस्ट्रीशीटर नेताओं के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव तक के फोटो अपने पोस्टर में लगा रहे हैं और गैंगस्टर बैखोफ लगातार वसूली, धमकाने के धंधे में लगे हैं। अब ताजा मामला सतीश भाऊ गैंगस्टर की गैंग के गुंडे सतीश लुनिया और गुंडे हेमंत यादव का सामने आया है।
इंदौर नगर निगम की वेबसाइट पर गुंडा जीतू यादव अभी भी MIC मेंबर
लूनिया ने मंत्री समर्थक यहां शादी में किया कांड
गैंगस्टर सतीश भाऊ (जो 15 दिसंबर को जीतू यादव के जन्मदिन पर वीडियो में जश्न मनाते सामने आ चुका है) की गैंग के सत्यनारायण लुनिया पर आरोप लगा है, उसने मंत्री तुलसीराम सिलावट के समर्थक राजेश पांडे के यहां पारिवारिक आयोजन में एक व्यक्ति को धमकाया। इस मामले की शिकायत पुलिस को हुई है और एसीपी आदित्य पटेल मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार लुनिया पर आरोप है कि उसने अल्ताफ पटेल उर्फ बबला को होटल लेक व्यू रिसोर्ट में हुई शादी में धमकाया है।
लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उधर गुंडे हेमंत यादव ने पूर्व पार्षद को धमकाया
उधर बिल्डर के कनपटी पर पिस्टल रखने के आरोपी गुंडे हेमंत यादव पर पूर्व पार्षद महेश नीमा ने धमकाने का आरोप लगाया है। डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने इसकी जांच गांधीनगर पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार लोधीपुरा निवासी महेश कुमार नीमा ने अपने साथियों मोहनलाल महाजन, विपिन नीमा, नरेंद्र जैन, विशाल गोधा, पवन गोधा के साथ मिलकर साल 2007 में जनक सेन, सुरेंद्र यादव से सुपर कॉरिडोर पर जमीन का सौदा किया था। सौदा पूरा करने में पहले यह कहकर आनाकानी की कि हाईकोर्ट में केस है, लेकिन यह केस निपटने के बाद यह सौदा हेमंत यादव से कर लिया गया। नीमा का आरोप है कि सेन और यादव उसे धमका रहे हैं कि वह सौदा छोड़ दें। उल्लेखनीय है कि गुंडे हेमंत यादव पर कई केस है और इसमें भी अधिकांश जमीन से जुड़े हुए केस हैं।
गुंडा जीतू यादव के नेपाल भागने की खबर, समर्थक गुंडे भी हिस्ट्रीशीटर निकल रहे
लूनिया, भाऊ, यादव यह सभी विधानसभा दो से जुड़े
गैंगस्टर सतीश भाऊ हो, सतीश लुनिया हो या फिर हेमंत यादव यह सभी जाने-पहचाने गुंडे और कहीं नहीं बल्कि विधानसभा दो से ही जुड़े हुए हैं। यह अक्सर इस क्षेत्र के नेताओं के साथ मौके पर और पोस्टर में सभी जगह दिखाई देते हैं। जीतू यादव कांड के सभी आरोपी भी इसी विधानसभा से ही जुड़े हुए हैं और अधिकांश पर पहले से ही गंभीर अपराध दर्ज है।
जीतू यादव की कमाई का मुख्य जरिया रंगदारी, गोवा में सट्टे में सवा दो करोड़ जीता, कार खरीदी