कमलेश सारड़ा @ Neemuch. नीमच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नोटों को दो गुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करता था। महाराष्ट्र के मुरक्षदापुर वीरगाव निवासी भास्कर पांडुरंग नाईक को भी इस गिरोह ने अपना शिकार बना लिया था। यह गिरोह के सदस्य झूठे दावे करते हुए लोगों से पैसे लेकर उनकी ठगी करते थे। नीमच पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में काले नोट, रुपए, कार और सात मोबाइल फोन जब्त किए।
मध्यप्रदेश में साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 गिरफ्तार
गिरोह का तरीका और धोखाधड़ी
यह गिरोह लोगों को यह विश्वास दिलाता था कि वे केमिकल की मदद से उनके द्वारा दिए गए नोटों को दो गुना कर सकते हैं। वे काले नोटों को दिखाकर फरियादी को भरोसा दिलाते थे कि उनके पैसे दोगुने हो जाएंगे। फिर इन बदमाशों ने फरियादी के नोटों को बदलकर धोखाधड़ी की और उसे झांसा देकर फरार हो गए।
करोड़पति बनने का दिखाया था सपना... लूट लिया लाखों रुपए
नीमच पुलिस का शानदार काम
घटना की सूचना मिलने पर नीमच एसपी अंकित जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने हतुनिया, नाहरगढ़, और प्रतापगढ़ के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 4 लाख रुपए, काले नोट के 10 बंडल, एक स्विफ्ट कार और सात मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
/sootr/media/post_attachments/b8c5b797-70e.jpg)
पार्सल में ड्रग्स मिला है, कार्रवाई होगी... झांसे में आए बैंक मैनेजर
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और जब्त सामान
गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेर बादशाह, बब्बर हुसैन, सुल्तान और राजेश जाट हैं। पुलिस ने इनके पास से जब्त किए गए सामान में काले नोटों के बंडल, रुपए, एक स्विफ्ट कार और सात मोबाइल फोन शामिल हैं। यह गिरोह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था और अब पुलिस ने इन्हें पकड़ा है।
गुंडा जीतू यादव के नेपाल भागने की खबर, समर्थक गुंडे भी हिस्ट्रीशीटर निकल रहे
साइबर और पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
एसपी अंकित जायसवाल ने साइबर और पुलिस टीम की कड़ी मेहनत की सराहना की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द से जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।