पार्सल में ड्रग्स मिला है, कार्रवाई होगी... झांसे में आए बैंक मैनेजर

Bhilai Cyber Crime News : निजी बैंक से रिटायर्ड सीनियर मैनेजर ठगी का शिकार हो गया। सायबर फ्रॉड करने वाली गैंग ने प्लानिंग करके उसे ठग लिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
said Drugs found in parcel action be taken Bank manager got duped
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई में निजी बैंक से रिटायर्ड सीनियर मैनेजर ठगी का शिकार हो गया। सायबर फ्रॉड करने वाली गैंग ने प्लानिंग करके उसे ठग लिया। कस्टम डिपार्टमेंट में उसके पार्सल में संदिग्ध सामान मिलने का झांसा दिया। इसके बाद बैंक खातों की जांच और कई मामलों में जमानत देने का झांसा देकर 39.20 लाख रुपए ठग लिए। सायबर सेल की जांच के बाद सुपेला पुलिस ने तीन मोबाइल नंबर के धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

ठग गैंग ने बैंककर्मी से फर्जी पुलिसकर्मी और कस्टम अफसर बनकर बात की। नॉर्मल और वीडियो कॉल करके धमकाया। इसके बाद उसके और उसकी पत्नी के खाते से कई किस्तों में बैंक खातों में पैसा जमा करवा लिए।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

झांसे में आया बैंककर्मी

गैंग ने बैंककर्मी को झांसा दिया कि उसका कोई पार्सल मुंबई से मलेशिया जा रहा था। पार्सल से बैंककर्मी का आधार और मोबाइल नंबर मिला है। यहीं नहीं ठगी का पैसा जमा कराने के बाद बैंककर्मी को जमा पर्ची भी दे रहे थे। पुलिस बैंककर्मी के बयान, दस्तावेज और ठगों के मोबाइल की डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। सुपेला पुलिस ने मंगलवार रात नेहरु नगर ईस्ट निवासी पुरुषोत्तम बांगड़े की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

MLA कवासी लखमा पर कसा शिकंजा, कल पेश नहीं हुए तो गिरफ्तार कर सकती ED


एफडी की जानकारी देकर ठगा

पुलिस के मुताबिक 21 दिसंबर को ठग ने फिर को कॉल किया। इस बार ठग ने बैंककर्मी से कहा कि उसके नाम से बैंक में 2 लाख की एफडी है। इस एफडी की भी जांच होगी। जांच के नाम पर ठग ने 2 लाख भी जमा करवा लिए। ठग पैसा मिलने के बाद बकायदा रसीद भेजते थे। 23 दिसंबर को एक बार फिर ठग ने कॉल किया। इस बार ठग ने धमकाया कि उपरोक्त मामले में जमानत लेना होगी।

इसके लिए 2.20 लाख रुपए जमा करना पड़ेगा। ठग के झांसे में आकर बैंककर्मी ने उक्त रकम भी जमा कर दिए। इसके बाद ठग ने रसीद भेज दी। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने पैसा जमा करने के बाद ठग को फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसे ठगी का शिकार होने का एहसास हो गया। इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। केस दर्ज कराया।

Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप

FAQ

ठगी करने वाले गिरोह ने बैंककर्मी को कैसे झांसे में लिया?
ठगों ने फर्जी पुलिसकर्मी और कस्टम अधिकारी बनकर बैंककर्मी को झांसा दिया कि उसके नाम से एक संदिग्ध पार्सल मिला है। उन्होंने पार्सल में बैंककर्मी के आधार और मोबाइल नंबर मिलने की बात कही। इसके बाद एफडी की जांच और जमानत के नाम पर उससे कई किस्तों में कुल 39.20 लाख रुपये ठग लिए।
ठगों ने बैंककर्मी से पैसे ठगने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए?
ठगों ने फर्जी धमकियों और वीडियो कॉल के जरिए दबाव बनाया। उन्होंने पार्सल की जांच, बैंक खातों की जांच और एफडी जांच के नाम पर पैसे जमा करवाए। साथ ही, जमानत के झांसे में 2.20 लाख रुपये भी ठग लिए। ठगी के बाद ठग बैंककर्मी को नकली रसीदें भेजते रहे।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
सुपेला पुलिस ने साइबर सेल की जांच के आधार पर तीन मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बैंककर्मी पुरुषोत्तम बांगड़े के बयान, दस्तावेज और ठगों के मोबाइल की डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग

Chhattisgarh News Cyber ​​crime CG News Bhilai Cyber ​​fraud cyber crime Chhattisgarh chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cyber crimes Cyber ​​Fraud Case cyber fraud call cg news update cg news today