गुंडे हेमंत यादव के बेटे मोहित यादव की गुंडागर्दी, फ्री शराब नहीं मिलने पर दुकान में की तोड़फोड़, केस दर्ज

इंदौर के जाने-पहचाने गुंडे हेमंत यादव के बेटे मोहित यादव पर केस दर्ज हो गया है। उसपर शराब दुकान में तोड़फोड़ और कर्मचारियों की पिटाई करने के आरोप है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
gangster-hemant-yadav-son-mohit-yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के जाने-पहचाने गुंडे हेमंत यादव की तरह अब उसके बेटे मोहित यादव भी गुंडागर्दी की राह पर आ गया है। मोहित यादव एक शराब दुकान में उसने फ्री में शराब मांगी। वहीं शराब नहीं मिलने पर दुकान में घुसकर अपने साथियों के साथ जमकर तोड़फोड़ की और दुकान के कर्मचारियों को पीटा। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मोहित के साथ ही उनके साथियों पर केस दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़िए...शराब ठेकेदार तिवारी की कनपटी पर पिस्टल अड़ाने के मामले में पुलिस को नहीं मिली गैंगस्टर हेमंत यादव की रिमांड

पुलिस ने इन धाराओं में किया केस

परदेशीपुरा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मोहित यादव, वेद रघुवंशी और यश वास्पत व अन्य पर केस दर्ज किया है। इन पर बीएनएस की धारा 333, 119(1), 115(2), 296, 351(3) और 3(5) धारा के तहत केस हुआ है।

एफआईआर में यह लिखा है...

दुकान के कर्मचारी विनोद ठाकुर के जरिए केस दर्ज कराया गया है। इसमें लिखा है कि पाटनीपुरा एनटीसी शराब दुकान पर 13 जुलाई की रात साढ़े दस बजे साथी नितिन वर्मा के साथ काम कर रहा था। तभी मोहित यादव, वेद रघुवंशी और यश नंदानगर निवासी अपनी ब्लैक कलर की फार्च्यूनर MP 09 AJ 9072 से आया।

शराब की पेटी फ्री मांगी। मना करने पर गालियां दी और फिर मोहित, यश ने मारपीट की। वेद ने भी बोतल उठाकर मारने की कोशिश की तो दुकान के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। फिर मुझे मोहित यादव ने धमकाया कि फ्री में शराब तो देना होगी नहीं तो पैसे देने होंगे, नहीं तो दुकान नहीं चलने देंगे। तुझे जान से खत्म कर देंगे।

गुंडे हेमंत यादव के बेटे मोहित का मामला एक नजर में...

  • इंदौर के गुंडे हेमंत यादव का बेटा मोहित यादव भी अब गुंडागर्दी में शामिल हो गया है।

  • मोहित यादव ने एक शराब दुकान में फ्री शराब की मांग की, और न देने पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा।

  • पुलिस ने मोहित यादव, वेद रघुवंशी और यश वास्पत समेत अन्य पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।

  • एफआईआर में बताया गया कि मोहित और उसके साथी शराब की पेटी फ्री मांगने के बाद गाली-गलौच और मारपीट करने लगे।

  • हेमंत यादव पहले भी विवादों में रहा है और हाल ही में जेल भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर का गैंगस्टर हेमंत यादव कोर्ट में हुआ सरेंडर, जेल भेजा, शराब कारोबारी की कनपटी पर लगाई थी पिस्टल

हेमंत जेल में हैं, कनपटी पर अड़ा चुका पिस्टल

गुंडा हेमंत यादव जेल में है। यादव हाल के समय में दो बार खासी चर्चा में आ चुका है। उस पर बिल्डर अनिल डोसी की कनपटी पर पिस्टल रखने का आरोप लगा। हाल ही में उस पर एक शराब ठेकेदार को अपनी कार में बैठाकर किडनैप करने और फिर कनपटी पर पिस्टल अड़ाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद उसकी जमानत रद्द हो गई और जेल भेज दिया गया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

इंदौर में गुंडागर्दी | Hemant Yadav | Wine Shop | MP wine shop | इंदौर में हेमंत यादव की गुंडागर्दी | Madhya Pradesh | MP MP News

MP News Madhya Pradesh MP इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर में हेमंत यादव की गुंडागर्दी Hemant Yadav हेमंत यादव शराब दुकान Wine Shop MP wine shop इंदौर में गुंडागर्दी