/sootr/media/media_files/2025/07/14/gangster-hemant-yadav-son-mohit-yadav-2025-07-14-13-01-20.jpg)
इंदौर के जाने-पहचाने गुंडे हेमंत यादव की तरह अब उसके बेटे मोहित यादव भी गुंडागर्दी की राह पर आ गया है। मोहित यादव एक शराब दुकान में उसने फ्री में शराब मांगी। वहीं शराब नहीं मिलने पर दुकान में घुसकर अपने साथियों के साथ जमकर तोड़फोड़ की और दुकान के कर्मचारियों को पीटा। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मोहित के साथ ही उनके साथियों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने इन धाराओं में किया केस
परदेशीपुरा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मोहित यादव, वेद रघुवंशी और यश वास्पत व अन्य पर केस दर्ज किया है। इन पर बीएनएस की धारा 333, 119(1), 115(2), 296, 351(3) और 3(5) धारा के तहत केस हुआ है।
एफआईआर में यह लिखा है...
दुकान के कर्मचारी विनोद ठाकुर के जरिए केस दर्ज कराया गया है। इसमें लिखा है कि पाटनीपुरा एनटीसी शराब दुकान पर 13 जुलाई की रात साढ़े दस बजे साथी नितिन वर्मा के साथ काम कर रहा था। तभी मोहित यादव, वेद रघुवंशी और यश नंदानगर निवासी अपनी ब्लैक कलर की फार्च्यूनर MP 09 AJ 9072 से आया।
शराब की पेटी फ्री मांगी। मना करने पर गालियां दी और फिर मोहित, यश ने मारपीट की। वेद ने भी बोतल उठाकर मारने की कोशिश की तो दुकान के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। फिर मुझे मोहित यादव ने धमकाया कि फ्री में शराब तो देना होगी नहीं तो पैसे देने होंगे, नहीं तो दुकान नहीं चलने देंगे। तुझे जान से खत्म कर देंगे।
गुंडे हेमंत यादव के बेटे मोहित का मामला एक नजर में...
|
हेमंत जेल में हैं, कनपटी पर अड़ा चुका पिस्टल
गुंडा हेमंत यादव जेल में है। यादव हाल के समय में दो बार खासी चर्चा में आ चुका है। उस पर बिल्डर अनिल डोसी की कनपटी पर पिस्टल रखने का आरोप लगा। हाल ही में उस पर एक शराब ठेकेदार को अपनी कार में बैठाकर किडनैप करने और फिर कनपटी पर पिस्टल अड़ाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद उसकी जमानत रद्द हो गई और जेल भेज दिया गया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
इंदौर में गुंडागर्दी | Hemant Yadav | Wine Shop | MP wine shop | इंदौर में हेमंत यादव की गुंडागर्दी | Madhya Pradesh | MP MP News