गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ मैसेज करने वाली 61 इंस्टाग्राम चलाने वालों पर FIR

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट वयरल हुए। इसके बाद 61 इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर FIR दर्ज की गई है। जानें एजाज खान और पुलिस की कार्रवाई के बारे में...

author-image
Sanjay Gupta
New Update
gangster-salman-lala-death-fir-against-61-Instagram-users
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से हुई मौत के बाद भड़काऊ मैसेज चलाने वाले और लाला की मौत को साजिश बताने वाले जैसे मैसेज चलाने वालों की शामत आ गई है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जांच करने के बाद एक-दो नहीं, पूरे 61 इंस्टाग्राम आईडी संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसके पहले फिल्म एक्टर एजाज खान पर भी क्राइम ब्रांच ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद उनका मिजाज बदला और फिर माफी मांगी थी।

इन धाराओं में हुआ केस

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार इन आईडी पर नजर रख रही थी। जांच के बाद इसमें एसआई रीना ठाकुर द्वारा इन्हें चिन्हित कर केस दर्ज कराया है। इन सभी पर बीएनएस की धारा 196, 223, 353(1)(ए), 353(1)(सी) के तहत केस दर्ज हुआ है। एफआईआर में लिखा है कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सलमान लाला की मौत (Gangster Salman Lala) के बाद विभिन्न अकाउंट्स पर नजर रखे हुए थी। असामाजिक तत्वों द्वारा इंस्टाग्राम आईडी के जरिए इस संबंध में भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट (इंस्टाग्राम पोस्ट) की गई, जिससे समाज में सद्भाव का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान ने FIR के बाद मांगी माफी

एक्टर एजाज ने यह कहा था, केस हुआ

फरियादी इरशाद हकीम की शिकायत पर एक्टर एजाज खान पर बीएनएस की धारा 196, 223, 352(1)(बी) और 353(1)(सी) के तहत केस दर्ज हो चुका है। फरियादी इरशाद ने शिकायत में कहा कि इंस्टाग्राम आईडी (instagram.com/imajazkhan) पर एक्टर एजाज खान द्वारा वीडियो अपलोड किया गया है। इसके जरिए सोशल मीडिया से नफरत फैलाई जा रही है। मैं फरियादी सम्राट नगर में रहता हूं और गुंडे सलमान लाला को जानता हूं, वह एमआईजी क्षेत्र का गुंडा था और उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है।

इस वीडियो में एक्टर एजाज खान कहते हैं, मुझे ऐसा लगता है कि वह समुद्र में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समुद्र में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया। फरियादी ने कहा कि इस तरह से वीडियो के जरिए सलमान लाला के समर्थकों और मुस्लिम समुदाय व अन्य समुदायों के खिलाफ घृणा और वैमनस्यता की भावना पैदा हो रही है। इस वीडियो को हटवाया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पर FIR

इसके बाद एजाज ने माफी वीडियो डाला

पुलिस की सख्ती और केस के बाद एजाज खान ने फिर चार मिनट का वीडियो डाला। इसमें कहा गया, मेरा सलमान लाला को लेकर वीडियो गलत था, क्योंकि गलत सूचना के कारण बना था। सलमान लाला इन्फ्लुएंसर था और टिकटॉकर था, एमपी और इंदौर से उनके चाचा व अन्य ने मुझे यही बताया। उन्होंने मुझे रोने वाले वीडियो भेजे। मैं इमोशनल हो गया और वह वीडियो बना लिया। कृपया उसे वायरल नहीं करें। फिर मुझे मप्र पुलिस से और कुछ लोगों से पता चला कि लाला इन्फ्लूयेंसर नहीं बल्कि अपराधी था और पुलिस उसका पीछा कर रही थी और डूबने से मौत हुई। बहुत अफसोस हुआ और मैंने वीडियो डिलीट कर दिया। मुझे अफसोस है, माफी भी चाहता हूं। मध्यप्रदेश पुलिस के मामले में दखलंदाजी की। मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना काम किया।

इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला को हीरो बताने वालों पर जल्द एक्शन, देवास-गुना में पोस्टर लगाने पर हो चुकी FIR

MP News: गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप जैसा ही सलमान लाला, मौत के बाद भी समर्थक हीरो बता गैंग को बचाने में जुटे

अपराधी का कोई धर्म नहीं होता- एजाज

एजाज खान ने कहा, अपराध का और अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है। वह सिर्फ अपराधी होता है। मप्र की पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ है और अमन-शांति चाहती है। वह मुसलमानों के जुलूस में भी खड़े होते हैं और गणपति पूजन में भी। मैं माफी चाहता हूं। मेरे खिलाफ जो एफआईआर हुई है, उसमें जांच में पूरा सहयोग करूंगा। मेरा संविधान में पूरा यकीन है, इंसाफ मिलेगा। मुझसे गलती हुई है और अफसोस है, माफी चाहता हूं। अगली बार कुछ भी वीडियो छानबीन के बाद ही डालूंगा। जो दिखता है वह हमेशा सही नहीं होता है। मैं युवाओं से गुजारिश करूंगा कि वह मुझे प्यार करते हैं तो अपराध और अपराधियों से दूर रहें। जय हिंद, जय भारत।

मध्यप्रदेश MP News मध्य प्रदेश पुलिस एजाज खान इंस्टाग्राम पोस्ट gangster Salman Lala गैंगस्टर सलमान लाला
Advertisment