इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पर FIR

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर पुलिस को घेरने वाले अभिनेता एजाज खान पर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है। एजाज खान ने आरोप लगाया था कि लाला को उसकी मुस्लिम पहचान के कारण मारा गया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
actor-ejaz-khan-salman-lala
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश: इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर पुलिस को घेरने वाले एक्टर एजाज खान पर क्राइम ब्रांच इंदौर ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली है। एजाज खान ने मौत के बाद आरोप लगाए थे कि लाला को मारा गया है क्योंकि वह एक मुसलमान था। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि एजाज खान पर यह केस किसी हिंदू संगठन की शिकायत पर नहीं बल्कि मुस्लिम फरियादी की शिकायत पर ही हुआ है। 

इन धाराओं में हुआ केस दर्ज

फरियादी इरशाद हकीम की शिकायत पर एक्टर एजाज खान पर  बीएनएस की धारा 196, 223, 352(1)(बी) और 353 (1)(सी) के तहत केस हुआ है। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। 

ये भी पढ़ें...इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला को हीरो बताने वालों पर जल्द एक्शन, देवास-गुना में पोस्टर लगाने पर हो चुकी FIR

एफआईआर में यह लिखा है

फरियादी इरशाद ने शिकायत में कहा कि इंस्टाग्राम आईडी instagram.com/imajazkhan पर एक्टर एजाज खान द्वारा वीडियो अपलोड किया गया है। इसके जरिए सोशल मीडिया से नफरत फैलाई जा रही है। मैं फरियादी सम्राट नगर में रहता हूं और गुंडे सलमान लाला को जानता हूं, वह एमआईजी क्षेत्र का गुंडा था और मौत पानी में डूबने से हुई है। इस वीडियो में एक्टर एजाज खान कहते हैं कि-  मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया। 

ये भी पढ़ें...गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप जैसा ही सलमान लाला, मौत के बाद भी समर्थक हीरो बता गैंग को बचाने में जुटे

इससे वैमनस्य फैल रहा है

फरियादी ने कहा कि इस तरह से वीडियो के जरिए सलमान लाला के समर्थकों व मुस्लिम समुदाय व अन्य समुदायों के विरूद्द घृणा और वैमनस्यता की भावना पैदा हो रही है। इस वीडियो को हटवाया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।

35 से ज्यादा आईडी पर क्राइम ब्रांच की नजर

इंदौर क्राइम ब्रांच ने लाला की मौत के बाद मचे बवाल और सोशल मीडिया पर प्रचार पर शुरू से ही नजर शुरू कर दी थी। करीब 70 से ज्यादा ऐसे एकाउंट चिन्हित हुए थे और फिर 35 से ज्यादा गंभीर आईडी की पूरी जांच की जा रही है। इन सभी पर लाला को हीरो और किंग बताकर पेश किया गया। 

ये भी पढ़ें...इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला के जनाजे में उमड़े हिस्ट्रीशीटर समर्थक, फर्जी आईडी बनाकर पुलिस पर लगा रहे आरोप

गैंग बचाने की कोशिश में जुटे हैं लाला के लोग

दरअसल लाला के गैंग के लोग उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर अपनी गैंग बचाने में जुटी है। लाला कुल चार भाई थे और सभी जेल जा चुके। दो अभी जेल में हैं और एक अभी जेल से छूटा था। लाला ने ड्रग्स की लत लगाकर कॉलेज और स्कूल के नाबालिग और युवाओं को आपने साथ जोड़ा था। उसके अपराध के जरिए कबाड़ी से करोड़पति बनने के सफर और लग्जरी लाइफ से युवा उससे जुड़ने लगे। इन सभी को उसने ड्रग्स के कारोबार में लगाया। अब यह सभी लाला की फौज के सदस्य लाला की मौत के बाद इस डर में है कि कहीं यह गैंग पूरी खत्म नहीं हो जाए। इसलिए वह उज्जैन के गैंगस्टर कश्यप जैसा ही सोशल मीडिया का यूज कर और युवाओं को हथियार बनाकर लाला को हीरो बताने में जुटे हैं, जिससे गैंग बच जाए। 

कश्यप जैसा ही लाला गैंगस्टर

कश्चप की हत्या उज्जैन में साल 2020 में कर दी गई थी तब वह केवल 20 साल का था। इतनी कम उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में हंगामा मचा दिया था और फिर मौत भी ऐसे ही हुई। माथे पर लाल तिलक, आंखों में काजल और कंधे पर दुपट्टा डालकर घूमता था। उसने अपराध में सबसे पहले सोशल मीडिया का धड़ल्ले से यूज करना शुरू किया और युवाओं को अपने साथ जोड़ा। इसी कदम पर लाला चला, उसने भी मात्र 15 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था और मौत होने तक 28 साल की उम्र में उस पर 32 से ज्यादा केस हो चुके थे। उसने शराब की तस्करी से काम शुरू किया और फिर ड्रग्स का धंधा, मारपीट की सुपारी लेना, अवैध हथियार का धंधा, कार चोरी यह सब एक-एक शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें...ड्रग्स केस में एजाज खान की पत्नी फॉलन गिरफ्तार, एक्टर भी हुए गायब

गुना में यह हो चकी एक्शन

लाला की मौत के बाद इंदौर में उसके जनाजे में ढाई से तीन हजार तक समर्थक उमड़ पड़े थे और इसके रील, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए और पोस्टर लगाए गए। उसे किंग तक कहा गया। इसी तरह गुना में भी ईद -मिलादुन्नबी पर लाला के पोस्टर लगाए गए। इस पर भारी विवाद हुआ। इस पोस्टर को हटाने पर कुछ लोगों ने एक युवक तक की पिटाई कर दी। इसके बाद हिंदू संगठन उतरे और फिर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। लाला के पोस्टर गुना में कई जगह लगाए गए थे। इसमें फोटो के साथ लिखा था कि- शरीर मिटता है, मगर नाम नहीं। मिस यू किंग सलमान लाला। मियां ब्रदर्स। जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद।

देवास में यह हुआ था

इसी तरह देवास के सुभाष चौक क्षेत्र में कुख्यात अपराधी सलमान लाला का पोस्टर लगाया गया और कुछ लोगों ने सलमान को सिकंदर बताकर कानून को चुनौती दी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की और टीआई श्यामचंद्र शर्मा को आवेदन दिया। जिला गोरक्षा प्रमुख रमेश कोशल ने अपराधी के समर्थकों और फ्लेक्स छापने वाले मशीन ऑपरेटर पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने घंटाघर से पोस्टर हटा दिया और केस दर्ज किया गया।

इंदौर क्राइम ब्रांच मध्यप्रदेश इंदौर एजाज खान गैंगस्टर सलमान लाला