इंदौर जिला कोर्ट में जज पर जूतों की माला फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी उलेमा पेशी के दौरान अपने पक्ष में फैसला नहीं होने से नाराज था। घटना के बाद वकीलों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटनाक्रम से सब आश्चर्य में रह गए। वकीलों ने जज की टेबल पर से माला को हटवाया। इंदौर जिला अदालत में जज से बदसलूकी के मामले आरोपी उलेमा की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी को बाबुओं और वकीलों ने कोर्ट रूम में जमकर पीटा और पूरे कपड़े फाड़ डाले, पुलिस जैसे तैसे लोगों से बचाकर थाने ले गई।
घटना इंदौर की कोर्ट नंबर 40 की है
घटना मंगलवार, 28 मई को दोपहर में इंदौर की कोर्ट नंबर 40 की है। रास्ते के विवाद के 12 साल पुराने एक मामले को कोर्ट ने खारिज कर दिया। इससे फरियादी नाराज हो गया। वह अपने साथ जूते की माला छिपाकर लाया था। फैसला सुनते ही उसने वह माला जज की टेबल पर फेंक दी और विरोध जताया।
जमीन के कब्जे से जुड़ा है विवाद
एमजी रोड थाना पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम मो. सलीम है, जो आजाद नगर कोहिनूर कॉलोनी फातिमा मस्जिद है के पास रहता है। बुजुर्ग का आरोप है कि मस्जिद वालों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। नगर निगम में भी आरोपी बुजुर्ग की तरफ से शिकायत की गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद 12 साल पहले कोर्ट में केस लगाया और मस्जिद के अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जमीन नपती हुई तो मस्जिद निजी जमीन पर बनी हुई निकली। आरोपी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं निकला। आखिरकार कोर्ट ने केस खारिज कर दिया। आरोपी बुजुर्ग पहले से तैयारी कर जूतों की माला बनाकर साथ लाया था। आरोपी बुजुर्ग का बेटा दिव्यांग है।
बुजुर्ग को पुलिस पकड़कर ले गई
एमजी रोड पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची है। पिछले दिनों ऐसा ही मामला आगर-मालवा कोर्ट में भी सामने आया था जहा एक वकील ने ही जज पर जूता फेंक दिया था । लगातार सामने आ रही घटनाओं से जज की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे है ।इंदौर कोर्ट में बुजुर्ग द्वारा जज की ओर जूते की माला फेंकने के बाद हड़कंप मच गया। क्षेत्र में तैनात पुलिस तुरंत पहुंची और मौके से बुजुर्ग को थाने लेकर रवाना हुई।
देखें वीडियो...
इंदौर जिला न्यायालय में फरियादी के पक्ष में नहीं आया फैसला तो जज साहब पर फेंक दी जूतों की माला #Indore #districtcourt #court #news #viralvideo #madhyapradesh #mpnews pic.twitter.com/NtKgOGeYK3
— TheSootr (@TheSootr) May 28, 2024
thesootr links
जज पर फेंकी जूतों की माला