BHOPAL. जमकर कमाई करनी है, तो जर्मनी चले जाओ। इन दिनों जर्मनी में काम करने वालों की बेहद कमी है। 2 लाख से ज्यादा भारतीय कामगारों के लिए जर्मनी ने न्योता दिया है। अभी तक तो हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के युवा ही अप्लाई कर रहे थे, लेकिन अब पहली बार मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए भी जर्मनी में नौकरी का सुनहरा मौका निकला है। और सैलरी सुनकर तो आप दंग ही रह जाओगे...
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर
जर्मनी के लिए नर्सों की भर्ती
जर्मनी में नर्सों के लिए बड़ी संख्या में रिक्त पद हैं। पहली बार मध्य प्रदेश के युवाओं को वहां जाकर ऊंची सैलरी पर काम करने का मौका मिल रहा है। दरअसल जर्मनी ( germany recruitment of nurses ) में नर्सिंग के लिए कल 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से होगा। इसमें जिन भी महिला/पुरुषों ने बीएससी नर्सिंग या फिर जनरल नर्सिंग की है, उनके पास जर्मनी में जॉब करने का सुनहरा मौका है। इसके साथ ही कई अन्य कंपनियां भी सम्मलित हो रही हैं, जो जॉब उपलब्ध करवाएंगी (germany Nursing jobs )।
ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में MP से 10 नाम
- के. एण्ड. के. सोशल रिसोर्स एंड डवलपमेंट बीएससी नर्सिंग / जी.एन.एम /
उम्र- 42 साल से कम
वेतन: 2200-3500 यूरो हर महीने ( 1 यूरो 90.45 रुपए का होता है। 3500 यूरो की कीमत 3 लाख 16 हजार 645 रुपए होती है )
ये खबर भी पढ़िए...RGPV घोटाला: टेंडर ना निकालना पड़े इसलिए 5 लाख से बड़ा काम ही नहीं किया
पात्रता
- बी.एससी (नर्सिंग) / जीएनएम
- भारतीय पंजीकृत नर्से
- उम्र: 40 साल से कम
- जैंडर: पुरुष, महिला
- विभाग: सभी
- जर्मन भाषा प्रमाणन: ए1, ए2, बी 1 या बी2 एक फायदा होगा
और भी कई फायदे
- हवाई टिकट और वीजा नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा
- प्रैक्टिस लाइसेंस प्राप्त करने के बाद परेशानी मुक्त पारिवारिक स्थानांतरण
अतिरिक्त भते
- 100 प्रतिशत मुफ्त भर्ती
- 1 बी2 स्तर का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए मुफ्त जर्मन भाषा प्रशिक्षण
- निःशुल्क वीजा प्रसंस्करण
- जर्मन सरकारी प्राधिकरण द्वारा मुफ्त दस्तावेज अनुवाद और सत्यापन
- जर्मन जीवनशैली की मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षणा
अन्य कंपनियां भी होंगी शामिल
- मां शारदा इंटरप्राइजेस प्रा.लि.- बैंकिंग सेक्टर में कस्टमर केयर
- वेतन: 8000-10000 प्लस इस्सेंटीव
- एन.आई.आई.टी. भोपाल- आई.सी.आई.सी.आई
एक्सिस बैंकिंग सेक्टर में मैनेजर, असि. मैनेजर के पद - भारती एयरटेल कंपनी में कस्टेंकर रिलेशनशिप आफिसर और एक्जीक्यूटीव डव्लपमेंट ऑफिसर के पदों के लिए अवसर
- दैनिक भास्कर भोपाल में प्लांट अटेण्डेड / सेल्स एक्जीक्यूटीव / सुपरवाइजर
- एप.डी.बी फाइनेंस में एक्जीक्यूटीय आफिसर के पद पर सुनहरा अवसर वेतन / इस्सीटीय अन्य भत्ते सहित
ब्रिटेन जाएंगे दो हजार भारतीय डॉक्टर
ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए भारत से दो हजार डॉक्टर भेजे जाएंगे। इसके लिए भारत के नौ प्रमुख शहरों के बड़े अस्पतालों में ट्रेनिंग सेंटर शुरू किए गए है। ये शहर मुंबई, गुरुग्राम, नागपुर, इंदौर, चैन्नई, दिल्ली, कालीकट, बैंगलुरू और मैसुरू है।