केवी स्कूल में एडमिशन : भोपाल में खाली हैं सैकड़ों सीटें, अपने जिले की स्थिति यहां से जान सकते हैं

केंद्रीय विद्यालय के क्लास 1 में एडमिशन का फॉर्म कब आएगा? केवी क्लास 2 से लेकर 11वीं तक में दाखिला कब होगा? इसको लेकर KVS ने kvsangathan.nic.in पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
ुपकतचत

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. केंद्रीय विद्यालयों ( Central School ) में नामांकन ( Enrollment ) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक अप्रैल से केवीएस एडमिशन 2024-25 की प्रोसेस ( process ) शुरू हो गई है। अगर आप सोच रहे हैं कि KVS में सिर्फ कक्षा 1 में ही दाखिला लिया जाएगा तो ऐसा नहीं है। केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 से 11 तक सभी में प्रवेश होंगे। हालांकि सबके एडमिशन की तारीखें अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। आपकी सहूलियत के लिए केवीएस ( kendriya vidyalaya sangathan ) ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिस https://kvsangathan.nic.in/ पर है। इसी साइट पर आप अपने जिले में खाली सीटों की स्थिति भी जान सकते हैं। चाहें तो फिर अपने नजदीकी केवी में जाकर भी पता कर सकते हैं। 

https://kvsangathan.nic.in/

ये खबर भी पढ़िए...प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर CM मोहन यादव की चेतावनी, मनमानी की तो खैर नहीं

भोपाल के केवी में पहली क्लास में एडमिशन

भोपाल के केंद्रीय विद्यालयों में 650 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं सागर शहर के 5 केंद्रीय विद्यालयों में करीब 500 सीटों पर दाखिले होंगे। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से हो चुकी है जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। KVS ने प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, वेबसाइट पर गाइडलाइन अपलोड की गई है।  

ये खबर भी पढ़िए...BJP सरकार ने ये वादा पूरा किया तो सुसनेर विधायक पहनेंगे जूतों की माला

ये खबर भी पढ़िए...BJP सरकार ने ये वादा पूरा किया तो सुसनेर विधायक पहनेंगे जूतों की माला

 ये खबर भी पढ़िए...राज्य मंत्री पटेल के बेटे की गुंडागर्दी का केस पहुंचा मानव अधिकार आयोग

जानें KVS में एडमिशन का शेड्यूल

केवीएस फॉर्म, एडमिशन लिस्टकेवी एडमिशन की जरूरी तारीखें
केवी क्लास 1 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन1 अप्रैल 2024, दिन के 10 बजे से
केवीएस क्लास 1 फॉर्म लास्ट डेट15 अप्रैल 2024, शाम 5 बजे तक
केवीएस एडमिशन लिस्ट 1 (प्रोविजनल)19 अप्रैल 2024
प्रोविजनल लिस्ट 2 (अगर सीट खाली रहती है तो)29 अप्रैल 2024
प्रोविजनल लिस्ट 3 (सीट खाली होगी तो)8 मई 2024
केवीएस RTE एडमिशन (एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल के लिए क्लास 1 एडमिशन का दूसरा नोटिफिकेशन), अगर पर्याप्त आवेदन न मिले तो (ऑफलाइन)7 मई को, रजिस्ट्रेशन 8 मई से 15 मई तक, लिस्ट और दाखिला 22 मई से 27 मई तक
केंद्रीय विद्यालय क्लास 2 और अन्य कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (ऑफलाइन) (वैकेंसी होने पर)1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक
क्लास 2 व अन्य के लिए एडमिशन लिस्ट जारी होगी15 अप्रैल
कक्षा 2 और आगे के लिए प्रवेश16 अप्रैल से 29 अप्रैल तक
KV स्टूडेंट्स के लिए क्लास 11 में एडमिशन (रजिस्ट्रेशन)सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद
केवी स्टूडेंट्स के लिए 11वीं में प्रवेश की सूची और दाखिला10वीं रिजल्ट के 20 दिन बाद
दूसरे स्कूलों के छात्रों के लिए केंद्रीय विद्यालय क्लास 11 में एडमिशनकेवी स्टूडेंट्स क्लास 11 एडमिशन के बाद
केवीएस क्लास 11 एडमिशन लास्ट डेटसीबीएसई 10th रिजल्ट की घोषणा के 30 दिन तक

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु अब 6 वर्ष 

1.अधिकतम आयु 8 वर्ष है।

2.आयु की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी।

3. कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है ।बशर्ते छात्र कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वर्ष में प्रवेश ले रहा हो।

4. इसी प्रकार कक्षा 12 में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी और निचली आयु सीमा नहीं होगी।

5. कक्षा 11 पास करने के बाद छात्र के निरंतर अध्ययन में कोई विराम नहीं हुआ हो।

6.केंद्रीय विद्यालय संगठन के अनुसार कक्षा 11 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगा।

enrollment KVS Central School भोपाल के केंद्रीय विद्यालयों केवीएस एडमिशन 2024 का नोटिफिकेशन केंद्रीय विद्यालय संगठन kendriya vidyalaya sangathan