एक एसा समय भी था जब चुनाव के महीनों बाद तक मतदान दल के अधिकारियों और कर्मचारियों को मानदेय ( employees get election allowance ) नहीं मिलता था, लेकिन अब मतदान दल वोटिंग कराके लौटेगा, उससे पहले अधिकारियों और कर्मचारियों के खातों में राशि जमा हो जाएगी। ये करीब 1.5 करोड़ का मानदेय 16 हजार 124 अधिकारियों-कर्मचारियों के खाते में जमा किया जाएंगा। दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ( Collector Ashish Singh ) ने मानदेय समय पर देने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण व मानदेय भुगतान के नोडल अधिकारी आइडीए सीईओ रामप्रसाद अहिरवार ने इसकी योजना तैयार की है।
रायबरेली की जनसभा में क्यों बोले राहुल गांधी, जल्दी करनी पड़ेगी शादी
मानदेय के बिल लगना कब होंगे शुरू
जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी 13 मई को सुबह 11 बजे से कोषालय में मानदेय के बिल लगना शुरू हो जाएंगे, जिसके दो घंटे में ही उनके खाते में राशि पहुंच जाएगी। हालांकि आखिरी बिल शाम 6 बजे लगेगा।
CBSE 12th Result 2024 : 12वीं का रिजल्ट जारी
पहले से लिए गए बैंक खाते
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अनुपमा निनामा के ने बताया कि सभी कर्मचारियों के बैंक खातों की जानकारी ले ली गई थी। इसकी वजह से भुगतान करने में आसानी होगी।
CBSE Board 10th Result 2024 : घोषित हुआ सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम
किसे मिलेगा मानदेय
जानकारी के अनुसार, 277 सेक्टर ऑफिसर, 61 मास्टर ट्रेनर, 11 हजार 772 मतदानकर्मी, 72 वीएसटी, 39 वीवीटी, 123 एटी, 7 ईएक्सपी मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम, 582 माइक्रो ऑब्जर्वर, 11 एईओ, 88 एमसीएमसी, 66 एफएसटी, 81 एसएसटी और 2945 एसपीओ लोकसभा चुनाव के काम में लगे हैं। कुल मिलाकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के मानदेय का भुगतान निर्वाचन में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को किया जाएगा।
चलती ट्रेन से हवा में उड़ा दिए 10 लाख रुपए, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान