पटरी पर तेज रफ्तार से चलती ट्रेन और ट्रेन से हवा में उड़ते 10 लाख रुपए के नोट... मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है, जहा दो युवकों ने चलती ट्रेन से 10 लाख रुपए की नगदी हवा में उड़ा दी। इन रईसजादों की ट्रेन से अजब गजब तरीके से हवा में पैसे उड़ाने की वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। क्यों उड़ाए इन युवकों ने चलती ट्रेन से इतने पैसे जानिए-
दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिनों चोरी की कुछ वारदातें दर्ज की गईं। देवेंद्र नगर इलाके में चोरों ने तीन व्यापारियों के घरों से गहने और नगदी चुराई। चोरी की गई नगदी में आरोपियों को विदेशी मुद्रा भी मिली। व्यापारियों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। जांच करते हुए पुलिस की टीम ओडिशा तक पहुंच गई। यहां से पुलिस ने सुनील सोना उर्फ बिलवा और लक्ष्मण छुरा को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली और पुलिस को बताया कि चोरी की गई विदेशी मुद्रा उन्होंने घर आते समय ट्रेन से हवा में ही उड़ा दी। दरअसल आरोपियों को डर था, कि अगर वे विदेशी मुद्राओं के साथ पकड़े जाते, तो उन्हें सीधे आतंकवादी समझ लिया जाएगा। इसलिए उन्होंने विदेशी नोट छोड़ चोरी किया, बाकि सारा सामान अपने साथ ला लिया।
घर में सुरंग बनाकर छिपाए गहने
विदेशी मुद्रा के अलावा, चोरी किए गए सोने-चांदी के गहनों और नकदी को चोरों ने अपने घर में ही छिपाया। इसके लिए उन्होंने ओडिशा स्थित घर में एक सुरंग बनाई। सुरंग घर के एक कमरे के कौने से शुरू होती हुई, एक तहखाने की ओर जाती है। इस तहखाने से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषणों और पैसों सहित कुल 30 लाख रुपए जब्त किए। आरोपियों ने यह भी बताया कि चोरी को अंजाम देने के लिए, उन्होंने पहले गुढ़ियारी से बाइक चोरी की थी।
ये खबर भी पढ़िये...
OMG ! व्यूज बढ़ाने के चक्कर में खरीद लिए 4600 फोन और अजब गजब तरीके से हर महीने कमाने लगा 75 लाख
Chhattisgarh Weather : भीषण गर्मी से प्रदेश को राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश
farmers से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार,SBI मैनेजर और दो फरार
लूट की झूठी कहानी और कत्ल, जानें पति क्यों बना गर्भवती पत्नी का कातिल