मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अच्छी खबर इसलिए क्योंकि वे जान पाएंगे कि उनके जीपीएफ अकाउंट यानी जनरल प्रोविडेंट फंड में कितनी बचत हुई है। साथ ही इससे जुड़ी त्रुटि में सुधार के लिए उन्हें ग्वालियर जाने की जरूरत नहीं होगी। वे अपने घर या दफ्तर से ही टेलीफोन या वॉट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज करा पाएंगे। अकाउंटेंट जनरल ने जीपीएफ खातों का ब्यौरा अपलोड किया है। इसमें जीपीएफ का बैलेंस जानने के साथ ही शिकायत भी दर्ज करा पाएंगे।
साल में एक बार देख सकते हैं भविष्य निधि खाते को
दरअसल, प्रदेश के सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन से हर महीने एक निश्चित राशि बचत के रूप में जीपीएफ यानी सामान्य भविष्य निधि खातों में जमा कराई जाती है। विभागीय स्तर पर इस कटौती के बाद जीपीएफ राशि का ब्यौरा ग्वालियर स्थित मध्यप्रदेश के प्रधान महालेखाकार यानी अकाउंटेंट जनरल कार्यालय संभालता है। कर्मचारी अपने भविष्यनिधि खाते की स्थिति बैंक खाते की हर कभी नहीं जान सकते। अकाउंटेंट जनरल ऑफिस इसके लिए वित्त वर्ष (1अप्रेल से 31 मार्च के बीच) के आखिर में एक बार भविष्य निधि खाते को देखने का मौका देता है।
वेबसाइट पर देख सकेंगे भविष्य निधि में कितना जमा
इस बार फिर प्रधान महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर ने वित्त वर्ष 2023-24 में जमा जीपीएफ की जानकारी जारी कर दी है। इसे अधिकारी-कर्मचारी वेबसाइट www.agmp.nic.in पर देख सकते हैं। भविष्य निधि खाते को देखने के लिए उन्हें अपने विभाग के सीरीज कोड के साथ अकाउंट नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। ऐसा करते ही अकाउंट सामने होगा और वे यह जान पाएंगे कि साल भर में उनके जीपीएफ खाते में वेतन से हर महीने कितनी राशि जमा की गई है। उन्हें यह भी पता लग जाएगा कि उनका कुल बैलेंस कितना है। यानी वे जीपीएफ की पूरी जानकारी वेबसाइट से हासिल कर पाएंगे।
ऐसे देंखे अपनी बचत का ब्यौरा...
वेबसाइट और वॉट्सएप पर ही त्रुटि सुधार का मौका
यदि उन्हें जीपीएफ खाते में जमा की गई राशि में कोई त्रुटि दिखनेया अंदेशा होने पर वेबसाइट पर Pr. Accountant General (A&E)-II पर इसे दुरुस्त कराने शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। इसके लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक कर Register Grievances (AG) पर अपनी समस्या दर्ज करानी होगी। प्रधान महालेखाकार कार्यालय ने ऐसी शिकायतों का समाधान एक माह में करने का समय निर्धारित किया है। अकाउंटेंट जनरल ऑफिस ने जीपीएफ संबंधी शिकायतों के लिए टेलीफोन नंबर 0751-2432457 और वॉट्सएप नंबर 8827409410 भी जारी किया है। इस पर कर्मचारी जीपीएफ संबंधी सवाल और शिकायत भी कर पाएंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक