सांसद आलोक शर्मा के समर्थन में उतरे विधायक आरिफ और आतिफ

बीजेपी और कांग्रेस एक मंच पर आकर भोपाल के पुराने शहर से सरकारी दफ्तरों की शिफ्टिंग का विरोध कर रहे हैं। सांसद आलोक शर्मा और कांग्रेस विधायक इसका समर्थन करते हुए इसे रोकने की मांग कर रहे हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
government-office-shifting

government-office-shifting

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विकास और सुविधाओं के नाम पर भोपाल के पुराने शहर से सरकारी दफ्तरों के शिफ्ट होने को लेकर भाजपा और कांग्रेस एकजुट हो गए हैं। सांसद आलोक शर्मा की आपत्ति के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी सहमति दी है। सभी का कहना है कि शिफ्टिंग से पुराने भोपाल की पहचान खो जाएगी। इसे लेकर अब दोनों दल एक मंच पर आकर विरोध कर रहे हैं, और प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि सरकारी दफ्तरों की शिफ्टिंग पर रोक लगाई जाए। इस मुद्दे पर शहरवासियों और नेताओं के बीच तीव्र विरोध हो रहा है।

राजौरिया बने ग्वालियर जिलाध्यक्ष,सिंधिया-वीडी की नजदीकी से तोमर पिछड़े

भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन होल्ड, वित्त मंत्री से मिले सांसद शर्मा

सांसद आलोक शर्मा ने जताई नाराजगी 

सांसद आलोक शर्मा ने हाल ही में कलेक्टर कार्यालय के स्थानांतरण पर नाराजगी व्यक्त की थी। उनका कहना है कि पुराना भोपाल अपनी पहचान खो देगा अगर यह शिफ्टिंग जारी रही। इधर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और आतिफ अकील ने सांसद आलोक शर्मा के विचारों का समर्थन किया है और कहा कि अब किसी सरकारी दफ्तर को शिफ्ट न किया जाए।

आरिफ मसूद के खिलाफ याचिका पर दो मुद्दे तय, 15 जनवरी को होगी सुनवाई

प्रोफेसर कॉलोनी में शिफ्टिंग की योजना 

कलेक्टर और कमिश्नर ऑफिस को प्रोफेसर कॉलोनी में शिफ्ट करने की योजना है। इस प्रस्ताव को एनजीटी से मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इसका विरोध बढ़ रहा है। सांसद आलोक शर्मा ने शिफ्टिंग का विरोध किया था और इसके बाद प्रशासन ने प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है। वे मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

MP कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, जयवर्धन सिंह बने YC इंचार्ज

मध्य प्रदेश government office shifting बीजेपी सांसद आलोक शर्मा atif akeel आरिफ मसूद भोपाल न्यूज एमपी हिंदी न्यूज