गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भेजा 20 करोड़ का नोटिस, ये है वजह

मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। सिंघार ने मंत्री पर घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
govind singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। यह नोटिस तब भेजा गया जब सिंघार ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। सिंघार ने आरोप लगाया था कि मंत्री गोविंद राजपूत पर परिवहन विभाग में घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

घोटाले और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री गोविंद राजपूत पर घोटाले और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। सिंघार ने दावा किया था कि मंत्री गोविंद राजपूत ने सौरभ शर्मा के 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपए के कैश मामले में भी अपनी संलिप्तता दिखाई। उन्होंने कहा कि यह घोटाला मंत्री गोविंद राजपूत के संरक्षण में हुआ।

ये भी खबर पढ़ें... गोविंद सिंह राजपूत के अपहरण केस में क्लोजर रिपोर्ट, मामला जमीन विवाद से जुड़ा

राजपूत पर जमीन खरीदने के आरोप

सिंघार ने आरोप लगाया था कि गोविंद राजपूत ने अपनी पत्नी और बच्चों के नाम पर 400 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी है। इसके अलावा उन्होंने अपनी सास और रिश्तेदारों के नाम पर भी 200 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी। इन आरोपों के बाद मंत्री राजपूत की छवि पर सवाल उठने लगे थे।

notice

notice 2

मंत्री ने छवि धूमिल करने का आरोप लगाया

मंत्री गोविंद राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिंघार के आरोप निराधार और झूठे हैं। इस मामले में मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को 15 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा है।

ये भी खबर पढ़ें... सौरभ शर्मा केस में उमंग सिंघार का बड़ा आरोप, मंत्री राजपूत ने संभाला RTO की वसूली का रैकेट

भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मंत्री का जवाब

सिंघार ने आरोप लगाया था कि गोविंद राजपूत ने 2019 से 2024 तक की अवधि में कई संपत्तियां खरीदीं। उन्होंने दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में भी जमीनें खरीदी हैं, जहां पर कई खास व्यक्ति और व्यापारी शामिल थे। मंत्री गोविंद राजपूत ने इन आरोपों का खंडन किया है और इसे सिरे से नकारा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News गोविंद सिंह राजपूत MP सौरभ शर्मा मामला मध्य प्रदेश समाचार उमंग सिंघार